पटना:जिले में भाकपा माले की ओर से रविवार को राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाया गया. जिसके तहत पटना के चितकोहरा में भाकपा माले और आयशा कार्यकर्ताओं ने गोपालगंज नरसंहार के खिलाफ प्रतिरोध दर्ज किया. इस दौरान सभी ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने ने सरकार से मांग की है कि जेपी यादव की सुरक्षा बढ़ाई जाए. वहीं, नरसंहार के साजिशकर्ता जदयू विधायक अमरेंद्र पांडे को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
गोपालगंज हत्याकांड में JDU विधायक की गिरफ्तारी की मांग, माले कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रतिरोध दिवस - जेपी यादव
भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि माले की राज्य स्तरीय टीम गोपालगंज नरसंहार पीड़ित परिवार से मिलने गई थी. जिसमें पूरी जानकारी ली गई तो मामले का खुलासा हुआ.
भाकपा माले ने मनाया राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस
भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि माले की राज्य स्तरीय टीम गोपालगंज नरसंहार पीड़ित परिवार से मिलने गई थी. जिसमें पूरी जानकारी ली गई तो पता चला कि जदयू के विधायक अमरेंद्र पांडे ने ही सब करवाया है और जेपी यादव के माता-पिता और भाई की उस नरसंहार में मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार और गांव की सुरक्षा के लिए पुलिस कैंप व्यवस्था की जाए. साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और नौकरी दी जाए.
पीड़ित परिवार और गांव की सुरक्षा की मांग
पोलित ब्यूरो सदस्य ने बताया कि जेपी यादव का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है और उनकी जान को अभी भी खतरा है. इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद भी पूरे गांव में कहीं भी एक भी पुलिस के जवान नहीं दिखाई दिए. जिसकी वजह से ग्रामीण सहमे हुए हैं. साथ ही कहा कि बिहार में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है. यही कारण है कि धड़ल्ले से बिहार में अपराध हो रहा है.