पटना: राजस्व विभाग के निदेशक के द्वारा बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल (Bihar DGP Sanjeev Kumar Singhal) को पत्र लिखकर फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल संविदा कर्मियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई को तेज करने का आग्रह किया गया है. गौरतलब है कि राजस्व विभाग में 298 कर्मियों पर फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी लेने का आरोप लगाया है. वहीं राजस्व विभाग के निर्देशक ने कहा है कि जिन जिलों में फर्जी संविदा कर्मियों के विरुद्ध केस किया जा चुका है. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए संबंधित एसएसपी एसपी को जल्द से जल्द निर्देश दिया जाए. ताकि उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके.
ये भी पढ़ें-सिवान DM ऑफिस में निगरानी का छापा, 1 लाख घूस लेते रंगे हाथ बड़ा बाबू गिरफ्तार
चल रहा है दस्तावेजों के वेरिफिकेशन का काम:राजस्व विभाग द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार कई स्तर पर दस्तावेजों के वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. जैसे फर्जी डिग्री धारियों का पता चल रहा है. उन्हें चयन मुक्त करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2020 से 2021 में संविदा पर नियोजित कर्मियों पर शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच में खुलासा हुआ था. जिसके बाद आशंका चताई जा रही है कि कहीं नियोजित कर्मियों ने फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी तो नहीं लिया है.
राजस्व विभाग ने फिर से निकाला विज्ञापन:मिल रही जानकारी के अनुसार पिछली बार बड़ी संख्या में फर्जी डिग्री वालों ने नौकरी ले लिया था. जिनके बाद उन्हें हटाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके बाद राजस्व विभाग जमीन सर्वे काम में तेजी लाने के लिए फिर से 10101 पदों पर संविदा पर बहाली के लिए विज्ञापन निकाला है. राजस्व विभाग नए अभ्यर्थियों को आगाह किया है कि दलालों और बिचौलियों के झांसे में ना आए.
ये भी पढ़ें-राजस्व विभाग का अजब-गजब खेल, नियुक्ति होने के बाद फिर से बांटे जा रहे नियुक्ति पत्र, BJP ने लगाया आरोप