पटना:राजधानी के एएन कॉलेज के जेडीयू छात्र नेता कन्हैया कौशिक की हत्या के 36 घंटे बाद भी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसके विरोध में गुरुवार को एएन कॉलेज के मुख्य द्वार और सड़कों पर प्रदर्शन किया गया. आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने सड़क जाम कर आगजनी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कन्हैया कौशिक के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जाम हटवाया.
गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में प्रदर्शन
एएन कॉलेज के जेडीयू छात्र नेता कन्हैया कौशिक की हत्या के बाद पटना के शास्त्री नगर इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ था. हत्या के बाद से पुलिस इलाके में गश्त कर रही है. वहीं, पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस मृत छात्र नेता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर केस की जांच कर रही है. वहीं, गुरुवार को आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही सड़क पर आगजनी कर आवागमन बाधित कर दिया.