पटना:बिहार की राजधानी पटना में जदयू के बड़बोले नेता गुलाम रसूल बलियावी के बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है. बलियावी लगातार सेना के शौर्य पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बलियावी की टिप्पणी से बिहार के तमाम राजनीतिक दल नाराज हैं. बीजेपी ने नीतीश कुमार से बलियावी पर कार्रवाई की मांग (Demand for action on Ghulam Rasool Baliyavi) की है. वहीं राजद ने भी बलियावी के बयान पर तीखा हमला बोला है. ऐसे में जदयू नेता और पूर्व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी के बयानों ने जदयू के लिए परेशानी खड़ी कर दी है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'बलियावी पर एक्शन लेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार', मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान
सेना पर लगातार टिप्पणी कर रहे बलियावीः गुलाम रसूल बलियावी लगातार सेना को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. बलियावी के बयान से जदयू ने किनारा कर लिया है. वहां राजद भी उन पर हमलावर दिख रहा है. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि बलियावी सरीखे नेताओं को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए. देश की सेना एक सक्षम और शक्तिशाली सेना है. अतीत में हमने सेना के शौर्य को देखा है और कई मौकों पर सेना ने दुश्मनों को धूल चटाई है. सेना को लेकर बयानबाजी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.