बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime: नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं से छेड़खानी मामले में पुलिस के हाथ खाली, DGP से कार्रवाई की मांग - पटना में छात्राओं के साथ छेड़खानी

बिहार के पटना में छात्राओं से छेड़खानी मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसको देखते हुए डीजीपी व पटना एसएसपी को ज्ञापन दिया गया. नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधक ने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर छात्राएं सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 5, 2023, 10:57 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में छात्राओं के साथ छेड़खानी (molestation with girl students in patna) मामले में पुलिस के हाथ खाली है. इस मामले में दानापुर नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधन ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. कॉलेज प्रबंध कौशल कुमार ने पटना एसएसपी व डीजीपी को ज्ञापन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी. बदमाशों के भय से कॉलेज के 80 प्रतिशत नर्सिंग छात्राएं कॉलेज जाना बंद कर दिया है. कॉलेज प्रशासन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. शनिवार को गोला रोड में मीडिया से कहा कि मनेर के छितनावां स्थित अंबेडकर इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में पिछने 31 जनवरी को बदमाशों ने कॉलेज परिसर में घुसकर कर्मियों के साथ मारपीट की थी. इसी दौरान छात्राओं व शिक्षिकाओं के साथ मारपीट व छेड़खानी की थी.

यह भी पढ़ेंःNawada News : पैसे को लेकर अपने साथी किन्नर को निर्वस्त्र कर घुमाया, हाईवोल्टेज ड्रामा का VIDEO VIRAL

बस रोककर मारपीट व छेड़खानीःप्रबंधन ने बताया कि पढ़ाई समाप्त होने के बाद छात्रा व शिक्षिका कॉलेज बस से अपने घर जा रही थी. बदमाशों ने बीच रास्ते में बस रोककर कई छात्राओं व कर्मियों के साथ मारपीट व छेडखानी की. बदमाशों ने छात्राओं को खींच कर बाहर निकालने का प्रयास किया. किसी तरह छात्रा बदमाशों से भागकर संस्थान में जाकर जान बचाई. मनेर थाना में मामला दर्ज कराया गया था लेकिन गिरफ्तारी करने के बजाय पुलिस चुप्पी साधी हुई है. बदमाश केस उठाने की धमकी देते हैं. प्रबंध निदेशक को गोला रोड से अगवा करने की भी धमकी जा रही है.

15 बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्जःएएसपी के संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और स्थानीय थाना में 15 बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज किया. मामला दर्ज होने के बाद बदमाशों द्वारा बार-बार धमकी दी रही है. गेट पर बाइकर्स हॉकी व रड लेकर धमकाया जा रहा है. पुलिस के बुलाने पर वे सभी छिप जा रहे है. अभिभावक अपनी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है. शिक्षिका भी चार दिनों से अपने घरों में कैद है. एएसपी अभिनव धीमन के हस्तक्षेप व खुद आकर छात्राओं से बात कर कारवाई करने के आश्वासन के बाद भी स्थानीय पुलिस बदमाशों को गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है.

"नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से डीजीपी व एसएसपी को ज्ञापन दिया गया है. बदमाशों के भय से बाहर से आये शिक्षिका व शिक्षक भी डर हुए हैं. बदमाशों ने फोन पर कॉलेज को बंद करने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगर पुलिस कारवाई नहीं करती है तो संस्थान व छात्राएं सड़क पर उतकर प्रदर्शन करेगी." -कौशल कुमार, कॉलेज प्रबंधक

ABOUT THE AUTHOR

...view details