बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रदेश का कुख्यात अपराधी विकास झा दिल्ली से गिरफ्तार, AK-47 से हत्याओं को देता था अंजाम

हत्या, हत्या प्रयास, जबरन उगाही और आर्म्स एक्ट की 15 से ज्यादा वारदातों में विकास झा शामिल रहा है. वहीं, साल 2014 में उसने सीतामढ़ी में रंगदारी नहीं देने के कारण एक इंजीनियर की हत्या कर दी थी. 2015 में उसने अपने साथियों के साथ दो सिविल इंजीनियरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

arrested criminal

By

Published : Oct 18, 2019, 10:14 PM IST

नई दिल्ली/ पटना:बिहार में इंजीनियर, ठेकेदार और बिल्डर से जबरन उगाही करने वाले एक शातिर बदमाश को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नांगलोई से गिरफ्तार किया है. विकास झा नामक यह बदमाश रंगदारी नहीं मिलने पर एके-47 से हत्या की घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने उसके पास से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और सात कारतूस बरामद किए हैं.

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि राज्य में कई हत्याओं और जबरन उगाही की वारदातों में वांछित चल रहा विकास झा उर्फ कालिया दिल्ली में छिपा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया है.बता दें वह बिहार में ठेकेदारों, इंजीनियरों और बिल्डरों को धमकी देकर उनसे रंगदारी मांगता था. उसने दिन दहाड़े एके-47 से कई हत्याओं को अंजाम दिया है. तीन बार तो वह बिहार पुलिस की हिरासत से भी फरार हो चुका है. आखिरी बार बीते अगस्त में वह पुलिस हिरासत से फरार हुआ था.

राजधानी पार्क इलाके से हुआ गिरफ्तार
कई मामलों में बिहार पुलिस को विकास झा की तलाश थी. इसी बीच पुलिस को कालिया के दिल्ली में होने की सूचना मिली. जिसके बाद बिहार पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया. सूचना के बाद एसआई आदित्य और सतविंदर ने अपराधी को राजधानी पार्क इलाके से गिरफ्तार कर लिया. संयुक्त टीम ने जब उसे राजधानी पार्क इलाके में पकड़ने की कोशिश कर रही थी तो उसने पुलिस पर पिस्तौल तान दिया था. पुलिस टीम ने बचाव करते हुए उसे पकड़ लिया.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अपराधी को किया गिरफ्तार

सरगना की हत्या के बदले की थी तैयारी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक बार अदालत में पेशी के दौरान उसके गैंग के सरगना संतोष झा को उसके ही साथी मुकेश पाठक ने मार दिया था. मुकेश पाठक इस गैंग का सरगना बनना चाहता था. मुकेश उसे भी पुलिस हिरासत में मारना चाहता था. लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहा. साथ ही उसने बताया कि वह फरार होने के बाद से मुकेश पाठक की हत्या का साजिश रच रहा था.

15 से ज्यादा आपराधिक वारदातों में शामिल
हत्या, हत्या प्रयास, जबरन उगाही और आर्म्स एक्ट की 15 से ज्यादा वारदातों में विकास झा शामिल रहा है. वहीं, साल 2014 में उसने सीतामढ़ी में रंगदारी नहीं देने के कारण एक इंजीनियर की हत्या कर दी थी. 2015 में उसने अपने साथियों के साथ दो सिविल इंजीनियरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details