पटना: राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस की टीम ने छापेमारी (Delhi Police Raid In Kadamkuan Patna) की है. छापा लोहा गोदाम गली स्थित दीप लीला अपार्टमेंट में निवासरत ओम प्रकाश तिवारी के घर और कार्यालय पर पड़ा है. इन पर बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को झूठे यौन शोषण के मामले में फंसाने की साजिश रचने का आरोप है. यह छापेमारी दिल्ली के पार्लियामेंट थाने में दर्ज एफआईआर कांड संख्या 27/22 के मामले में की गयी है.
यह भी पढ़ें:फंस गए बिहार के IPS अफसर: हैदराबाद में झारखंड की महिला से यौन शोषण का आरोप, PHQ ने की पुष्टि
ओम प्रकाश तिवारी ने रची थी साजिश: जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की पांच सदस्यीय टीम ने कदमकुआ स्थित लोहा सिंह कंपनी गली स्थित दीप लीला अपार्टमेंट के जी 2 स्थित उनके कार्यालय में की छापेमारी. दरअसल, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी खोलकर खिलाड़ियों को बीसीसीआई के मैचों में खिलाने के नाम पर चित्रा बोरा और आशुतोष बोरा (दोनों भाई बहन) विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों को अपने जाल में फंसा कर ठगी का काम कई वर्षों से कर रहे थे. इन दोनों के ओम प्रकाश तिवारी से गहरे संबंध रहे हैं.
चित्रा बोरा ने लगाया यौन शोषण का आरोप:तीन सितंबर 2021 को गुरुग्राम के एक पांच सितारा होटल में जब हरियाणा पुलिस के ईओडब्ल्यू विंग की छापेमारी के वक्त भी ओम प्रकाश तिवारी इन दोनों भाई-बहने के साथ पकड़े गए थे. जिन्हें रात भर थाने में रखा गया और सुबह पीआर बॉन्ड पर छोड़ा गया. इस छापेमारी के दौरान कई खिलाड़ियों के कागजात और मादक पदार्थ भी जब्त की गई थी. दोनों भाई बहन को क्रिकेटरों से ठगी करने के आरोप में जेल भेज दिया गया था.
बाद में जब ये दोनों भाई बहन जेल से छूट कर आए तब इनलोगों ने ओम प्रकाश तिवारी से मिलकर बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी पर दबाव बनाने और बदनाम करने के लिए पार्लियामेंट थाने में यौन शोषण का एक मामला चित्रा बोरा के द्वारा दर्ज करवाया गया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले की तहकीकात के बात झूठा पाया और इस केस में क्लोजर रिपोर्ट तीन अगस्त 2022 को पटियाला हाउस में दाखिल कर दिया. जिसके बाद पटना में ओम प्रकाश के घर पर छापेमारी की गयी है.
यह है पूरा मामला: चित्रा बोरा के आरोप में बताया गया है की वह 12 जुलाई 2021 को 10 बजे रात नितिन नाम के शख्स के साथ राकेश कुमार तिवारी से मिलने के लिए होटल ली मेरिडियन में भुगतान के मामले को लेकर बात करने के लिए पहुंची थी. जहां उसे अकेले के कमरा नंबर 1100 में मिलने के लिए कहा गया. जहां बीसीए अध्यक्ष ने प्राइवेट पार्ट को छुआ गया और मोलेस्ट किया.