नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी इस बार के चुनाव गठबंधन में लड़ने जा रही है. दरअसल भारतीय जनता पार्टी 2020 के विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी और जेडीयू के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. इस बात की आधिकारिक घोषणा दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की.
दिल्ली के रण में दिखेगा BJP-JDU-LJP का गठबंधन, दिग्गज करेंगे प्रचार - ramvilas paswan will campaign in delhi
दिल्ली विधानसभा चुनावों में जनता दल यूनाइटेड 2 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है और लोक जनशक्ति पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों ने अपनी अपनी तरफ से नामांकन भी भर दिए हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेडीयू के सदस्य और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद थे. साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी के अनिल वाजपेयी की मौजूदगी में मनोज तिवारी ने यह घोषणा की. दिल्ली के विधानसभा चुनावों में जनता दल यूनाइटेड 2 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है और लोक जनशक्ति पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों ने आज अपनी अपनी तरफ से नामांकन भी भर दिए हैं.
नीतीश, रामविलास और चिराग पासवान करेंगे चुनाव प्रचार
दिल्ली विधानसभा में इस बार एक ऐतिहासिक चीज होने जा रही है. वह यह कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान और बिहार के दिग्गज नेता रामविलास पासवान इस बार एनडीए के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार करते नजर आएंगे. बिहार सरकार के मंत्री संजव झा ने खुद इस बात की घोषणा की कि बिहार के मुख्यमंत्री पहली बार बिहार के बाहर राजधानी दिल्ली में आकर चुनाव प्रचार करेंगे और एनडीए के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. अनिल वाजपेयी ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चिराग पासवान और रामविलास पासवान भी राजधानी दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे.