पटना: दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद बिहार के सियासी दलों की प्रतिक्रिया आने लगी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का मानना है कि दिल्ली चुनाव परिणाम का असर बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. उनका कहना है कि बीजेपी के खिलाफ जनता में गुस्सा है. बिहार चुनाव में बीजेपी के साथ जो भी खड़ा होगा उसकी हार तय है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का अब तक खाता तक नहीं खुल पाया है. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया कि जनता बीजेपी का विकल्प चुन रही है. हालांकि, कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी मजबूती से काम किया. लेकिन जनता अपना मन बना चुकी थी. जिसका परिणाम सबके सामने है. कांग्रेस नेता का मानना है कि जनता के आगे किसी राजनीतिक दल के पास बहुत ज्यादा काम करने के लिए नहीं बचता है.