नई दिल्ली/पटना:उत्तरी जिले की दिल्ली पुलिस साइबर सेल (Delhi Police Cyber Cell) ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो महज 19 साल का है. वह आईआईटी (IIT) खड़गपुर से बीटेक कर रहा है. उसकी पहचान महावीर के तौर पर हुई है. उस पर आरोप है कि लड़कियों की नग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करता था. आरोपी बिहार का रहने वाला है. वह दिल्ली के एक प्रतिष्ठित स्कूल से पास आउट है.
यह भी पढ़ें -बेतिया में एम्बुलेंस से हो रहा चुनाव प्रचार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
आरोपी खासकर स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग लड़कियों को टारगेट करता था. उन्हें ब्लैकमेल कर फोटो ऑनलाइन क्लासेज के लिए बनाई गई वेबसाइट पर अपलोड करता था. आरोपी अब तक दिल्ली के स्कूल में पढ़ने वाली 50 से ज्यादा नाबालिग लड़कियों को टारगेट कर चुका है. इस काम के लिए आरोपी ने फर्जी कॉलर आईडी और वर्चुअल हाईटेक एप्स का इस्तेमाल किया. पीड़ितों ने शिकायत दिल्ली के सिविल लाइन थाने में दी. इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए बिहार से आरोपी को गिरफ्तार किया.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सिविल लाइन थाने में नाबालिग लड़कियों के अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा शिकायत दी गई. इसमें बताया गया कि कोई शख्स स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग लड़कियों को परेशान कर रहा है. उनकी टीचर भी, उसका शिकार हो रही हैं. आरोपी लड़कियों को ब्लैकमेल करने के लिए, उनसे संपर्क कर फोटो मांगता और सोशल साइटों पर अपलोड करता था. वह वर्चुअल नंबर से व्हाट्सएप का भी प्रयोग कर रहा था. इस काम के लिए आरोपी ने इंस्टाग्राम एकाउंट बनाया हुआ है.
आरोपी नाबालिग लड़कियों से उनकी ऑनलाइन क्लास का लिंक पूछकर अश्लील फोटो को भेजता था. वह आवाज बदलने के लिये एप पर बात करता था. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस टीम ने मामला साइबर सेल को सौंप दिया. साइबर सेल की टीम ने पड़ताल करने के बाद कई महत्वपूर्ण सुराग इकट्ठे किए और आरोपी तक पहुंच गई. पुलिस टीम ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है आरोपी पिछले तीन साल से लड़कियों को परेशान कर, साइबर क्राइम का शिकार बना रहा था.
इस घटना के बाबत सिविल लाइन थाने में 6 अगस्त 2021 को नाबालिग लड़कियों के परिजनों और उनके अध्यापकों द्वारा शिकायत की गई थी. इसमें बताया गया कि आरोपी ऑनलाइन साइबर स्टॉकिंग को अंजाम दे रहा है. स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिगों ने भी आरोपी के नंबर पुलिस टीम को दिए, आरोपी के कई सोशल मीडिया एकाउंट हैं और कई फर्जी ईमेल आईडी भी हैं, जिन्हें आरोपी ने क्राइम करने के लिए बनाया है. फिलहाल साइबर सेल की टीम आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर दिल्ली ले आयी है.
यह भी पढ़ें -ब्वॉयफ्रेंड के लिए भिड़ गईं लड़कियां, बीच-बाजार की झोट्टम-झोटी