बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार

दिल्ली में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में साउथ दिल्ली के साइबर सेल ने ऑनलाइन बैंक से फर्जी तरीके से 4 लाख की ठगी के मामले में एक आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है.

दिल्ली साइबर सेल
दिल्ली साइबर सेल

By

Published : Apr 7, 2021, 8:24 PM IST

नई दिल्ली/पटना: साउथ दिल्ली के साइबर सेल ने ऑनलाइन बैंक से फर्जी तरीके से 4 लाख की ठगी के मामले में एक आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से साइबर सेल ने आरोपी के कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद किये हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोष कुमार के रूप में की गई है. आरोपी बिहार के भागलपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-अररिया: फारबिसगंज में 62 हजार रुपये के नकली नोट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक महिला ने सीआर पार्क थाने में धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया. उनके पिता के खाते की केवाईसी के रूप में जानकारी हासिल कर ली और उसके बाद उस धोखेबाज ने उनके पिता के खाते से 4 लाख साफ कर दिये. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी विजेंद्र बिधूड़ी ने इंस्पेक्टर अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच के आधार पर आरोपी का पता चला
टीम ने तकनीकी पहलुओं पर जांच की. जांच के आधार पर आरोपी व्यक्ति के बारे में पता चला कि आरोपित व्यक्ति बिहार के भागलपुर का रहने वाला है. जिसके बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया और टीम भागलपुर के लिए रवाना हुई. निगरानी के आधार पर टीम ने आरोपी को पकड़ लिया. पूछताछ पर उसकी पहचान संतोष कुमार के रूप में हुई और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details