नई दिल्ली: बिहार चुनाव को लेकर अभी से सरगर्मियां शुरू हो गई हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और बिहार एवं दिल्ली के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि बिहार की जनता भाजपा और जदयू से त्रस्त हो चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में बदलाव चाहती है.
'शुरू हो चुकी है तैयारियां'
बिहार एवं दिल्ली के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर हमने अपनी तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. हम चाहते हैं कि एक विचार वाली सभी पार्टियां साथ रहे. बिहार की जनता भाजपा और जनता दल यूनाइटेड से त्रस्त हो चुकी है और इन दोनों पार्टियों से छुटकारा चाहती है. हम भी यही चाहते हैं.
शक्ति सिंह गोहिल, बिहार कांग्रेस प्रभारी उन्होंने कहा कि बिहार में राजनीति की जगह लोगों की रक्षा होनी चाहिए. अभी बिहार में कोरोना से एक खौफ का माहौल बना है. एक छोटा बच्चा अपने बाप के स्टेचर को धकेल कर ले जा रहा है. वहां ना तो अस्पतालों में कोई जगह है और ना ही इलाज की कोई व्यवस्था. ये सब चीजें ठीक हों, हम इतना चाहते हैं.
चुनाव आयोग को दिया गया सुझाव- गोहिल
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि चुनाव आयोग की भी जिम्मेदारी है कि वह बिहार में निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाए. हमने चुनाव आयोग को सुझाव दिए हैं कि 1000 मतदाता के बदले 250 मतदाता पर एक पोलिंग स्टेशन होना चाहिए. आगामी विधानसभा चुनाव ट्रेडिशनल तरीके से होना चाहिए. फर्जी चुनाव नहीं कि जिनके पास पैसे हों वो धनबल का प्रयोग कर चुनाव जीत जाएं.