बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: CM से मिला छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल, कई मुद्दों पर हुई चर्चा - हर संभव मदद करने का आश्वासन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि सीएम से कई मुद्दों पर चर्चा की गई. नीतीश कुमार ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

patna
CM से मिला छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Dec 14, 2019, 2:43 PM IST

पटना:पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि छात्र संघ चुनाव जीतने के बाद हमलोग मुख्यमंत्री जी की आशीर्वाद लेने गये थे. इस दौरान पटना विश्वविद्यालय के कई समस्याओं पर भी चर्चा हुई.

मनीष कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार ने भरोसा दिया है और कहा है कि पीयू में जो भी समस्याएं हैं उसमें सुधार किया जाएगा. छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज मामले पर सीएम ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.

बयान देते छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार

ये भी पढ़ें-RJD के प्रस्तावित बंद पर बोली BJP- जनता देगी जवाब

आरोपियों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि कुछ दिनों पहले बीएन कॉलोज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. जिसके विरोध शुक्रवार को छात्र संघ ने सड़क पर उतरकर आंदोलन किया था. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इस मामले पर भी नीतीश कुमार से चर्चा हुई. सीएम ने कहा कि प्रशासन अपने स्तर से काम कर रही है. आरोपी बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details