पटना:पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि छात्र संघ चुनाव जीतने के बाद हमलोग मुख्यमंत्री जी की आशीर्वाद लेने गये थे. इस दौरान पटना विश्वविद्यालय के कई समस्याओं पर भी चर्चा हुई.
मनीष कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार ने भरोसा दिया है और कहा है कि पीयू में जो भी समस्याएं हैं उसमें सुधार किया जाएगा. छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज मामले पर सीएम ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.