बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पान समाज के लोगों ने की नीतीश कुमार से मुलाकात, CM को अपनी समस्याओं से कराया अवगत - जनता दरबार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मिलकर पान समाज (Paan Samaj) के लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में बताया. जिसके बाद सीएम ने फौरन संबंधित अधिकारियों को बुलाकर उन समस्याओं के समाधान की दिशा में तेजी से काम करने का निर्देश दिया.

पान समाज
पान समाज

By

Published : Sep 20, 2021, 10:58 PM IST

पटना:पान समाज (Paan Samaj) के लोगों ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात की. इस दौरान सभी ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. सीएम ने भी उनकी बातों को ध्यान से सुना और उसके समाधान का पूरा भरोसा दिलाया.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश मंदार पर्वत पर रोप-वे का करेंगे शुभारंभ, लोगों को 'ओढ़नी डैम' की मिलेगी सौगात

मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में पान समाज के एक प्रतिनिधिमंडल (Delegation of Pan Samaj) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान सीएम को पारंपरिक तरीके से सम्मानित भी किया गया. उसके बाद सभी वहां बैठकर काफी देर तक मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं के बारे में बताया.

नीतीश कुमार से मिला पान समाज का प्रतिनिधिमंडल

वहीं, मुख्यमंत्री ने बिहार में चल रहे विकास कार्यों के बारे में पान समाज के लोगों को बताया. खासकर महिलाओं के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि जीविका के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं.

ये भी पढ़ें: JDU में शरद यादव की हो सकती है वापसी, उपेंद्र कुशवाहा ने की मुलाकात

बिहार में हो रहे विकास कार्यों को लेकर पान समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री की सराहना की. साथ ही अपनी समस्याओं के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया. जिसके बाद सीएम ने अधिकारियों को उनकी समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) भी मौजूद थे.

इससे पहले सीएम ने मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के बगल में बनाए गए विशेष हॉल में जनता दरबार (Janata Darbar) कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं. जहां सभी विभाग के मंत्री और सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने ऑन द स्पॉट लोगों की समस्याओं का समाधान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details