बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Board ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, 84.11% छात्र हुए उत्तीर्ण - ETV Bharat Bihar

बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 का रिजल्ट जारी किया है. कुल 84.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. अभ्यर्थी मंगलवार से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

BSEB
BSEB

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 10:51 PM IST

पटना :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से आयोजित डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से बिहार बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट www.secondary.biharboardonline.com पर जाकर मंगलवार से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें - BSSC इंटरस्तरीय परीक्षा का टफ होगा कंपीटिशन, जानें कैसे करेंगे तैयारी.. किन टॉपिक्स पर कमांड है जरूरी

84.11% छात्र हुए उत्तीर्ण :इस सम्बन्ध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि, ''इस परीक्षा में कुल 1,39,141 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. इसमें कुल 1,17,037 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार, इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के उत्तीर्णता का प्रतिशत 84.11% है. उक्त स्कोर कार्ड और अन्य कागजात के आधार पर अभ्यर्थी शैक्षणिक सत्र 2023-25 के लिए राज्य के डीएलएड संस्थानों में अपने नामांकन को लेकर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे. इसके संबंध में सूचना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बाद में दी जाएगी.''

जल्द ही बीटेट परीक्षा का शेड्यूल..!: गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बीते दिनों माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी किया था. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि अब साल में दो बार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित किए जाएंगे. बताते चलें कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में B.Ed. उत्तीर्ण अभ्यर्थी सम्मिलित होते हैं. वहीं बीटेट और सीटेट जैसी परीक्षाओं में डीएलएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल होते हैं. बिहार में पिछले कई वर्षों से डीएलएड अभ्यर्थियों के लिए बीटेट परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है. आयोग के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो जल्द ही बीटेट परीक्षा का शेड्यूल जारी हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details