बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षक नियोजन प्रक्रिया: तय समय पर रोस्टर नहीं होने से हो सकती है 2 से 3 दिनों की देर - Bihar education department news

26 अगस्त से प्राइमरी और 27 अगस्त से सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों के आवेदन का काम शुरू होने वाला है. लेकिन, रोस्टर तैयार नहीं होने के कारण अभी इसमें देर होने की संभावना बढ़ गई है. हालांकि विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि 1 से 2 दिनों के अंदर रोस्टर क्लियर करके सूचना का प्रकाशन हो जाएगा.

शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के सूचना प्रकाशन में हो सकती है दो से तीन दिनों की देर

By

Published : Aug 20, 2019, 10:42 PM IST

पटना: बिहार में एक लाख से ज्यादा पदों पर शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया चल रही है. 20 अगस्त को नियोजन की सूचना का प्रकाशन होने वाला था, लेकिन ना तो प्राइमरी और ना ही सेकेंडरी स्कूलों के शिक्षकों का रोस्टर क्लियर हो पाया है. ऐसे में नियोजन की सूचना के प्रकाशन में कुछ और दिनों का वक्त लग सकता है.

रोस्टर तैयार नहीं होने के कारण देर
26 अगस्त से प्राइमरी और 27 अगस्त से सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों के आवेदन का काम शुरू होने वाला है. लेकिन, रोस्टर तैयार नहीं होने के कारण अभी इसमें देर होने की संभावना बढ़ गई है. हालांकि विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि 1 से 2 दिनों के अंदर रोस्टर क्लियर करके सूचना का प्रकाशन हो जाएगा. इसकी रिक्तियों को लेकर अब भी संशय बरकरार है.

शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के सूचना प्रकाशन में हो सकती है दो से तीन दिनों की देर

बिहार के तमाम जिलों में यह समस्या
सिर्फ पटना ही नहीं बल्कि बिहार के तमाम जिलों में यही समस्या सामने आ रही है. विभाग से रिक्तियों को लेकर अनुमोदन नहीं होने के कारण सूचना के प्रकाशन में देरी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक कई मुद्दों पर विभाग की ओर से दिशा निर्देश नहीं मिले हैं. जिसमें महिला आरक्षण और कई अन्य महत्वपूर्ण प्वाइंट्स शामिल हैं.

प्राइमरी शिक्षकों के करीब 22 सौ पद
सूचना के आधार पर पटना जिले में प्राइमरी शिक्षकों के करीब 22 सौ पदों पर नियोजन होगा. प्राथमिक शिक्षा विभाग ने सरकार से महिला आरक्षण को लेकर दिशा-निर्देश मांगा है. जिसके बाद अगले एक-दो दिन में नियोजन की सूचना जारी हो सकती है. हालांकि विभाग के अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं कि नियोजन की सूचना जारी होने में कितना समय लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details