पटना:कुहासे की वजह से पटना एयरपोर्ट पर विमानों के देर से आने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को भी पटना एयरपोर्ट पर कई ऐसे विमान थे. जो देरी से पहुंचे. जबकि, जाने वाले विमानों की संख्या दर्जनों में थी. जो देरी से परिचालित किये गए थे. शुक्रवार को भी सुबह से कई विमानों को पटना एयरपोर्ट पर देर से पहुंचने की सूचना मिली. बता दें कि विमानों की देर से आने की मुख्य वजह विजिबिलिटी का कम होना है.
पटना: कुहासे की वजह से विमानों के परिचालन में हो रही देरी, कुछ दिन ऐसे ही रहेंगे हालात - विजिबलिटी की स्थिति
मौसम विभाग की मानें तो अभी विजिबलिटी की स्थिति दो-तीन दिन ऐसे ही बनी रहेगी. सुबह के समय में विजिबिलिटी कम होने के कारण ही सुबह में आने वाले सारे विमान पटना एयरपोर्ट पर देरी से पहुंच रहे हैं.
देरी से उतर रहे विमान
पटना एयरपोर्ट पर सामान्य 1000 मीटर की विजिबिलिटी की जरुरत विमान को टेक ऑफ और लैंड करवाने के लिए होती है. कुल मिलाकर देखें तो सुबह से लेकर दोपहर तक इतनी विजिबिलिटी नहीं मिलने की वजह से ही विमान देरी से उतर रहे हैं और उड़ान भरने में भी देरी हो रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी विमान परिचालन में देर होने की वजह मुख्य रुप से विजिबिलिटी बताती है. तो वहीं विमान परिचालन में देर होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. बिहार के एक मात्र पटना एयरपोर्ट से कई जिलों के लोग देश के अन्य शहरों में सफर करते हैं.
मौसम विभाग की मानें तो अभी विजिबलिटी की स्थिति दो-तीन दिन ऐसे ही बनी रहेगी. सुबह के समय में विजिबिलिटी कम होने के कारण ही सुबह में आने वाले सारे विमान पटना एयरपोर्ट पर देरी से पहुंच रहे हैं. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर रनवे छोटा होने की वजह से कृत्रिम तरीके से भी विजिबिलिटी को बढ़ाने का कोई उपाय नहीं दिख रहा है. वहीं, कुहासा की वजह से विमान परिचालन को लेकर इस बार पूरे विंटर सीजन इसी तरह की स्थिति बनी रहने की संभावना है.