बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तीन राज्यों में हार के बाद विपक्षी दलों की खुल गयी पोल, गठबंधन बनाने का कोई फायदा नहीं'- विजय सिन्हा - कांग्रेस की हार विपक्षी गठबंधन की हार

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने हाल में तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली हार के लिए नीतीश और लालू को भी जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि ये हार सभी विपक्षी दलों की है. जनता के इनलोगों को अस्वीकार किया है. साथ ही तेलंगाना सीएम के बयान पर भी कांग्रेस और नीतीश को घेरा है. पढ़ें, विस्तार से.

विजय सिन्हा
विजय सिन्हा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 4:16 PM IST

विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष.

पटना: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का नतीजा आ गया है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. कांग्रेस की हार के बाद बिहार का भी सियासी तापमान गरमाया हुआ है. इंडिया गठबंधन के घटक दल इस हार को कांग्रेस की हार बता रही है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इस हार का ठीकरा लालू और नीतीश पर भी फोड़ा.

"निश्चित तौर पर जिस तरह से तीन राज्यों में भाजपा की जीत हुई है उससे स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है. कहीं से भी विपक्षी दलों के एकजुट होने से कोई फायदा नहीं हुआ है. सबकी पोल खुल गयी है. अब पोल खोलने के बाद यह लोग एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं, यह कहीं से भी उचित नहीं है."- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

पूरे विपक्षी गठबंधन की हार हैः विजय सिन्हा ने कहा कि तीन राज्यों में कांग्रेस की हार हुई तो अब राष्ट्रीय जनता दल और जदयू कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ रहे हैं. यह हाल पूरे विपक्षी गठबंधन का है. बिहार में जिस तरह से महागठबंधन के उम्मीदवार उपचुनाव में हारे थे, इसकी चर्चा वे लोग नहीं कर रहे हैं. भारत के लोगों ने देख लिया कि किस तरह से विपक्षी दल एकजुट हुआ है और क्या-क्या कुछ इन राज्यों के चुनाव में हुआ. किन नेताओं ने क्या बयान दिया है और उसका क्या असर पड़ा है.


बिहारी अस्मिता का ख्याल नहीं: विजय सिन्हा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के बिहारी डीएनए वाले बयान पर भी जमकर निशाना साधा. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस के नेताओं से क्यों नहीं जवाब मांगते हैं कि किस तरह से बिहारी डीएनए को गाली दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जब तक तेलंगाना के मुख्यमंत्री अपने बयान को लेकर माफी नहीं मानेंगे तब तक हम लोग लगातार इसका विरोध करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहारी अस्मिता का कोई ख्याल नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहारी का अपमान किया जा रहा है और नीतीश कुमार चुप्पी साधे बैठे हुए हैं.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के बयान पर सवालः विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव जैसे नेता सिर्फ और सिर्फ वोट के लिए राजनीति करते हैं. उन्हें बिहार और बिहार के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. यही कारण है कि बिहारी का अपमान हुआ है और ये लोग कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. निश्चित तौर पर मांग करेंगे कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री बिहारी डीएनए को लेकर जो बयान दिए हैं वह माफी मांगे. हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी आग्रह करेंगे कि वह भी कांग्रेस के नेताओं से पूछे कि आखिर क्यों बिहारी को अपमानित करने का काम बार-बार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन का काम तमाम, तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर बोले विजय सिन्हा

इसे भी पढ़ेंः 'भीम संसद' पर गरमायी सियासत, विजय सिन्हा बोले- 'JDU का नहीं ये तो बिहार सरकार का कार्यक्रम'

ABOUT THE AUTHOR

...view details