पटना: श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण की नींव रखी जा चुकी है. तय मुहूर्त पर पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया. देशभर में इसके चलते खुशी और उत्साह का माहौल है. दीपोत्सव मना लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं. बात करें बिहार की राजधानी पटना की, तो यहां भी दीपोत्सव मनाया जा रहा है.
पटना में दीपोत्सव : 'हुई गलियां मेरी रोशन, मेरे प्रभु श्री राम आएं हैं' - महावीर मंदिर पटना
पटना के महावीर मंदिर में 1001 दीप जलाकर राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर खुशी मनायी गई. मंदिर के सेवादारों ने कहा कि अयोध्या में प्रभु राम आएं हैं. इसको लेकर हम सभी उत्साहित हैं.
![पटना में दीपोत्सव : 'हुई गलियां मेरी रोशन, मेरे प्रभु श्री राम आएं हैं' बिहार में दीपोत्सव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8308809-thumbnail-3x2-ksksk.jpg)
पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया. जय श्री राम के उद्घोष से पूरा मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो गया. वहीं, मंदिर के सेवादार ने कहा कि हम सभी आज बेहद उत्साहित हैं. अयोध्या में श्री राम का आगमन हुआ है. उनका भव्य मंदिर बनाया जा रहा है. इसके चलते महावीर मंदिर के द्वार पर 1001 दीप जला रहे हैं.
बीजेपी कार्यालय में दीपोत्सव
राम मंदिर भूमि पूजन से खुश बीजेपी नेताओं ने प्रदेश कार्यालय में दीपोत्सव का आयोजन करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. इस दौरान दीघा से बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया और पटना की मेयर सीता साहू मौजूद रहीं. इस दौरान बीजेपी प्रदेश कार्यालय जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा. वहीं, दीप जलाकर सभी ने प्रभु श्री राम का स्मरण कर खुशी जाहिर की.