बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोशनी के रंग अनेक, जर्मनी में बिहारी समुदाय ने ऐसे सेलिब्रेट की दिवाली - Diwali of Bihari in Germany

जर्मनी में भी दीपावाली को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहां बिहार का एक ग्रुप दीपावली के मौके पर एक जगह जुटते हैं. फिर साथ मिल कर सभी अपना पर्व-त्योहार मनाते हैं.

पटना

By

Published : Oct 27, 2019, 9:42 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 10:20 PM IST

जर्मनी/पटना: त्योहारों का मौसम चल रहा है. देश सहित विदेशों में भी दीपावली की धूम देखने को मिल रही है. जर्मनी में रह रहे बिहार के लोग पूरे उत्साह के साथ दीपावली मना रहे हैं. इस मौके पर वहां भी लोग लोक गीत पर डांस करते दिखें.

दीपावली सिर्फ आतिशबाजी का त्योहार नहीं है. विदेशों में लोग पटाखों के धूम-धड़ाके और शोरगुल के बगैर भी 'हैप्पी दिवाली' मना लेते हैं. जर्मनी में भी दीपावली को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां बिहार का एक ग्रुप दीपावली के मौके पर एक स्थान पर जुटता है. फिर साथ मिल कर सभी खूब इंज्वाय करते हैं.

जर्मनी में दीपावली मनाते बिहार के लोग

लोक गीत पर किया खूब डांस
जर्मनी में भी बिहार से जुड़ी लोक गीत पर बिहारी समुदाय के लोग दीपावली के मौके पर खूब झूमे. वहां बिहारी युवक लोक गीत पर खूब डांस किए. साथ ही पारंपरि‍क पर‍िधानों में महिलाएं अपनी मिट्टी की रंग बिखेर रही थी. सभी लोग दीपावली के मौके पर डांस कर खुशी का इजहार कर रहे थे.

डांस करते बिहार के युवक

सभी ने दी दीपावली की बधाई
दीपावली उत्सव पर जर्मनी में जुटे बिहार के लोग पारंपरिक संगीत और भारतीय भोजन का जमकर आनंद लिया. लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया. सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी. विदेश में भी रह कर बिहार के लोगों ने दीपावली धूमधाम से मनाई.

आतिशबाजी करते बच्चे

कई देशों में मनाई जाती है दीपावली
दीपावली हिंदूओं का मशहूर त्योहार है. इसे पूरी दुनिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. वहीं, जर्मनी में बिहारी समुदाय के लोगों ने दीपावली सेलिब्रेशन का आयोजन किया. जर्मनी में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग हर साल दीपावली से पहले इस तरह का सेलिब्रेशन रखते हैं. इस मौके पर खूब इंज्वाय करते हैं.

Last Updated : Oct 27, 2019, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details