पटनाः दीपों का त्योहार दीपावली देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनायी जाती है. यह कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनायी जाती है. इस दिन गणेश-लक्ष्मी के पूजन का विधान है. इसके अलावा भगवान श्री राम की लंका विजय के बाद अयोध्या वापस लौटने की खुशी में मनाया जाने वाला त्योहार है. इस साल दीपावली का त्योहार आज 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः दीपावली विशेष : बिहार के इस मंदिर में लड्डू चढ़ाने के लिए भक्त लगाते हैं लाखों की बोली
क्या है मान्यताः ऐसी मान्यता है कि भगवान राम 14 वर्ष के वनवास एवं लंका विजय के उपरान्त अयोध्या लौटे थे. इस अवसर पर लोगों ने घरों में दीपक जलाकर उनका स्वागत किया था, तब से इसे दीपावली के रूप में मनाया जाता है. दीपावली में महालक्ष्मी पूजा की जाती है. इसके बारे में मान्यता है कि अर्ध रात्रि में महालक्ष्मी विचरण करती हैं. दीपक जलाने से महालक्ष्मी प्रसन्न होती और उस घर में निवास करती हैं. दीपावली में शाम को शुभ लग्न में श्रीगणेश, लक्ष्मी और कुबेर भगवान का पूजन करते हैं.