बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दीपक कुमार बने सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव - आईएएस दीपक कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीपक कुमार को अपना प्रधान सचिव चुन लिया है. दीपक कुमार बिहार के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. 1984 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार पिछले 1 साल से मुख्य सचिव के पद पर सेवा विस्तार के साथ नियुक्त थे.

प्रधान सचिव दीपक कुमार
प्रधान सचिव दीपक कुमार

By

Published : Feb 28, 2021, 3:39 PM IST

पटना: बिहार के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीपक कुमार को अपना प्रधान सचिव नियुक्त कर दिया. यह नियुक्ति सरकार के अगले आदेश तक मान्य होगा. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है. 1984 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार पिछले 1 साल से मुख्य सचिव के पद पर सेवा विस्तार के साथ नियुक्त थे.

ये भी पढ़ें- आपदा को अवसर में बदलने का बेहतरीन उदाहरण: 'मन की बात' में PM मोदी ने बेतिया के प्रमोद का किया जिक्र

सरल स्वभाव ने आलोचनाओं से रखा दूर
गौरतलब है पटना बाढ़ के दौरान दीपक कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सरकार के फेस को बचाने का काम किया था. दीपक कुमार के बारे में कहा जाता है कि वह सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं के चहेते हैं. उनका सरल स्वभाव उन्हें आलोचनाओं से हमेशा दूर रखा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए वह हमेशा हनुमान की तरह काम आते रहे हैं.

प्रधान सचिव दीपक कुमार

अभी चंचल कुमार हैं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव पद पर नियुक्त मनीष वर्मा का कार्यकाल 22 मार्च को समाप्त हो रहा है. वे अपने मूल स्टेट उड़ीसा लौट जाएंगे. इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने दीपक कुमार को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव नियुक्त किया है. अभी चंचल कुमार मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details