पटना:दानापुर विधानसभा क्षेत्र के रालोसपा प्रत्याशी दीपक कुमार के पास कैश एक लाख 95 हजार रुपया है और उनकी पत्नी शिल्पी कुमारी के पास नकद 50 हजार रुपया है. दीपक कुमार एक सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी हैं. दीपक कुमार ने अपने व्यवसाय और किराये से यह संपत्ति अर्जित की है. दीपक कुमार के पास 100 ग्राम सोना जिसकी कीमत पांच लाख रुपए है, पत्नी के पास 500 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 25 लाख है, साथ ही 60 हजार रुपए की एक किलो चांदी भी है. दीपक के पास आठ लाख रुपए की एक गाड़ी है.
दीपक कुमार के पास इतनी है संपत्ति
दीपक के पास कृषि भूमि भी है जिसकी कीमत 1,78,74,000 रुपये है, यही नहीं उनके पास गैर कृषि भूमि भी है, जिसकी वर्तमान बाजार में अनुमानित भाव करीब 24 करोड़ रुपये है. आवासीय भवन-अपार्टमेंट समेत अन्य 20.747 डिसमिल अचल संपत्ति की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है. दीपक और उनकी पत्नी ने 2019-20 में कुल आय 7,80,736 रुपए और 2019-20 में 21,51,216 रुपए दर्शाया है.
दीपक कुमार पर यह हैं आरोप
दीपक पर दानापुर थाना कांड संख्या 47/13, 307/07, 226/13, 245/06, 253/13, 220/12 कंप्लेन केस 60(C)/20, आलमगंज थाना कांड संख्या 27/14, दीघा थाना कांड संख्या 656/17 व 245/20 दर्ज है. साथ ही मारपीट और चोरी का आरोप धमकी देने और शांति भंग करने का आरोप, मारपीट और चोरी का आरोप, विधि विरूप जमाव, उपद्रव और जबरन वसूली, अवैध हथियार और जानलेवा हमला का आरोप, मारपीट और धमकी, जानलेवा हमला और अवैध हथियार रखना और हत्या का प्रयास करने का आरोप दर्ज है.
दानापुर विधानसभा सीट पर है त्रिकोणीय लड़ाई
राजधानी पटना के करोड़पति उम्मीदवारों में दानापुर विधानसभा के रालोसपा से दीपक कुमार को टिकट दिया है, यहां का चुनाव अब त्रिकोणीय हो गया है, क्योंकि बीजेपी से हैट्रिक मार चुके विधायक आशा सिन्हा हैं. वहीं एमएलसी रीतलाल यादव को राजद ने टिकट दिया है और एक तरफ रालोसपा ने नगर उपाध्यक्ष दीपक कुमार को उम्मीदवार बनाया, जिससे दानापुर में चुनाव और दिलस्प हो गया हैं. तीनों उम्मीदवार में कोई किसी से कम नहीं हैं. दानापुर की जनता ही तय करेगी कि वो विधानसभा किसको भेजती हैं.