बिहार

bihar

जेट फ्यूल के दाम में बढ़ोतरी से हवाई सफर महंगा, पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में आई कमी

By

Published : Apr 10, 2022, 6:02 PM IST

जेट फ्यूल मंहगा होने के साथ ही विभिन्न शहरों के विमान किराए में भी 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है. मुम्बई, पुणे और अहमदाबाद सहित लंबे रुट में जानेवाले विमानों के किराए में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है. जिस वजह से लोग कम सफर कर रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में कमी (Decrease in Number of Passengers at Patna Airport) साफ नजर आ रही है.

पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में कमी
पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में कमी

पटना: जेट फ्यूल के दाम में बढ़ोतरी (Jet Fuel Price Hike) के कारण विमान किराया महंगा हो गया है. जिसका असर अब हवाई सफर पर साफ दिखने लगा है. पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में कमी (Decrease in Number of Passengers at Patna Airport) आ गई है. होली के बाद यात्री संख्या बढ़ने से विमानों की संख्या भी बढ़ाई गयी थी और जो समर शेड्यूल जारी किया गया है, उसमें 55 जोड़ी विमानों को चलाने का निर्णय लिया गया था लेकिन अब मुश्किल से 30 से 35 जोड़े विमानों का परिचालन हो पा रहा है. देर रात को ऑपरेट किए जा रहे विमान को यात्री कम रहने के कारण फिलहाल बंद किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर एंबुलिफ्ट सेवा से बुजुर्गों-दिव्यांगों को होगी सहूलियत, 100 रुपए में मिलेगी सुविधा

पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में कमी:जेट फ्यूल मंहगा होने के साथ ही विभिन्न शहरों के विमान किराए में भी 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है. मुम्बई, पुणे और अहमदाबाद सहित लंबे रुट में जानेवाले विमानों के किराए में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है. स्पाइस जेट के एक अधिकारी की मानें तो विमान किराए में हुए वृद्धि का असर यात्रियों की संख्या पर अब दिखने लगा है. पहले से जिन लोगों ने टिकट बुक करवाकर रखा है, वैसे यात्री ही यात्रा कर रहे हैं. वहीं, टिकट काउंटर पर अब पहले जैसी तस्वीर नहीं दिखती है. वैसे विमानन कंपनी के लोगों को ये भरोसा जरूर है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह से यात्री की संख्या ठीक-ठाक हो जाएगी, क्योंकि लग्न भी शुरू होनेवाला है.




जेट फ्यूल के दाम में बढ़ोतरी का असर:दरअसल जो हालात हैं, उसकी वजह जेट फ्यूल के दाम में बढ़ोतरी बताई जा रही है, क्योंकि जेट फ्यूल (Jet Fuel) यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो गई है. अप्रैल महीने के पहले दिन ही जेट फ्यूल के दाम बढ़ गए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जेट फ्यूल की कीमतों में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. इस वजह से हवाई सफर भी महंगा हो गया है.

हवाई सफर पर बुरा असर:पटना एयरपोर्ट पर इस सप्ताह 30 से 35 प्रतिशत यात्री की संख्या घटी है. विमान किराया के आंकड़ों पर अगर हम नजर डालें तो पटना दिल्ली का किराया 450 से 700 रुपये तक बढ़ा है. वहीं दिल्ली और मुम्बई के किराए में 1000 से 1200 रुपये तक की वृद्धि हुई है. वैसे सभी विमान कंपनी ये अपने अपने हिसाब से तय कर रही है लेकिन गो फर्स्ट के अधिकारी की बात करें तो उसे यात्रियों की कमी के कारण लगातार विमानों को रद्द करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा सहित अन्य मसलों को लेकर बैठक, कमिश्नर ने दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details