पटना (मसौढ़ी):बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. लेकिन इसके बाद भी शराब माफिया लगातार शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं. हालांकि पुलिस और उत्पाद विभाग (Excise Department) इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. पुलिस की ओर से जब्त किए गए शराब को समय-समय पर नष्ट कर दिया जाता है. इसी कड़ी में मसौढ़ी में जब्त किए गए अवैध शराब को एसडीएम के नेतृत्व में विनिष्टीकरण किया गया.
ये भी पढ़ें:शराब कारोबारियों पर सहरसा पुलिस की सख्ती, एसपी ने दिए कार्रवाई के आदेश
डीएम पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर मसौढी अनुमंडल के मसौढी, धनरूआ, पुनपुन, भगवानगंज, पिपरा और रेल थाने में जब्त हुए विदेशी एवं देशी शराब का एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में विनिष्टीकरण किया गया. जिसमें 3521 लीटर विदेशी शराब और 1273 लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान मौकै पर उत्पाद विभाग के पदाधिकारी और सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.