बिहार

bihar

ETV Bharat / state

D.L.Ed परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की हुई घोषणा, ऐसे भरे फॉर्म - anand kishor

बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि समिति की वेबसाइट www.biharboard.online पर दिनांक 17.04.2019 से फॉर्म भरा जाएगा.

बीएसईबी के अध्यक्ष आनन्द किशोर

By

Published : Apr 13, 2019, 8:49 AM IST

पटनाः एनसीईटी और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्धता प्राप्त निजी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के सत्र 2017-2019 के परीक्षार्थियों के लिए डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा, 2019 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा समिति ने कर दी है.

बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि डी०एल०एड० परीक्षा, 2019 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थियों का परीक्षा फॉर्म निजी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के प्राचार्य द्वारा समिति की वेबसाइट www.biharboard.online पर दिनांक 17.04.2019 से भरा जाएगा. निजी महाविद्यालयों के इन परीक्षार्थियों का परीक्षा फॉर्म संबन्धित शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य के माध्यम से बिना विलंब शुल्क के दिनांक 17.04.2019 से 21.04.2019 तक भरा जाएगा.

आईडी के अधार पर भरा जाएगा फार्म
इस दौरान भरे गए परीक्षा फॉर्म के शुल्क का भुगतान चालान के माध्यम से जमा करने की अंतिम तिथि 22.04.2019 तक निर्धारित की गई है. इसके अलावा विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म दिनांक 23.04.2019 से 25.04.2019 तक भरा जाएगा. इस दौरान भरे गए परीक्षा फॉर्म का चालान विलंब शुल्क के साथ दिनांक 26.04.2019 तक जमा किया जाएगा. बताया जाता है कि इन निजी महाविद्यालयों के प्राचार्य द्वारा अपने परीक्षार्थियों का परीक्षा फॉर्म समिति की वेबसाइट पर समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के आधार पर भरा जाएगा.

त्रुटि में संशोधन पोर्टल पर होगा
मालूम हो कि डी०एल०एड० परीक्षा, 2019 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क के रूप में 1,300 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि विलंब शुल्क175 रुपये निर्धारित है. अपने संस्थान के परीक्षार्थियों का परीक्षा फॉर्म भरने के बाद निजी महाविद्यालयों के प्राचार्य द्वारा उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके परीक्षा फॉर्म में किसी प्रकार की कोई त्रुटि का संशोधन पोर्टल पर दिनांक 27.04.2019 से 29.04.2019 तक किया जाएगा.

इस नंबर पर करें संपर्क
डी०एल०एड० परीक्षा, 2019 में सम्मिलित होने वाले पारीक्षार्थी अपने महाविद्यालय के प्राचार्य से अनिवार्य रूप से निर्धारित समय तक संपर्क स्थापित करेंगे. ताकि परीक्षा फॉर्म भरने में किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना नहीं रहे. परीक्षा फॉर्म भरने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 2232257, 2232239 एवं 2232227 पर संपर्क कर समस्या का निराकरण किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details