पटना:बेऊर जेल ( Beur Jail ) में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही ( Major Negligence In Security System ) देखने को मिली है. जेल में बाहर से आपत्तिजनक सामान फेंकने का सिलसिला जारी है. इसे लेकर बेऊर जेल प्रशासन की तरफ से अब तक 56 एफआईआर दर्ज करवाया गया है. अब कारा महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर 40 मकानों को तोड़ने की अपील की है.
यह भी पढ़ें:दरभंगा से दिल्ली जा रही बस यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त, 60 लोग घायल
नगर आयुक्त को 40 भवनों को तोड़ने सूची भेजी
खुफिया और पूर्व के जेल अधीक्षक की रिपोर्ट पर गृह विभाग और नगर विकास विभाग ने नगर आयुक्त को 40 भवनों को तोड़ने के लिए सूची भेजी है. दरअसल, राजधानी पटना के बेऊर केंद्रीय कारा के साथ-साथ मंडल कारा हाजीपुर, आरा, छपरा, सीतामढ़ी, कटिहार, मधेपुरा, शेखपुरा और उप कारा के आसपास के अवैध निर्माण को भी तोड़ने का आदेश दिया गया है.