बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेऊर मंडलकारा से 50 मीटर के दायरे में बने 40 मकानों पर चलेगा बुलडोजर, जेल प्रशासन ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र - पटना न्यूज

जेल सुरक्षा व्यवस्था में लगातार लापरवाही के कारण बाहर से आपत्तिजनक सामान फेंके जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन ऐसी घटना देखने को मिलती है. अब बेऊर जेल के पास अवैध 40 मकान तोड़ने का निर्णय लिया गया है.

जेल प्रशासन
जेल प्रशासन

By

Published : Jun 22, 2021, 1:24 AM IST

Updated : Jun 22, 2021, 6:52 AM IST

पटना:बेऊर जेल ( Beur Jail ) में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही ( Major Negligence In Security System ) देखने को मिली है. जेल में बाहर से आपत्तिजनक सामान फेंकने का सिलसिला जारी है. इसे लेकर बेऊर जेल प्रशासन की तरफ से अब तक 56 एफआईआर दर्ज करवाया गया है. अब कारा महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर 40 मकानों को तोड़ने की अपील की है.

यह भी पढ़ें:दरभंगा से दिल्ली जा रही बस यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त, 60 लोग घायल

नगर आयुक्त को 40 भवनों को तोड़ने सूची भेजी
खुफिया और पूर्व के जेल अधीक्षक की रिपोर्ट पर गृह विभाग और नगर विकास विभाग ने नगर आयुक्त को 40 भवनों को तोड़ने के लिए सूची भेजी है. दरअसल, राजधानी पटना के बेऊर केंद्रीय कारा के साथ-साथ मंडल कारा हाजीपुर, आरा, छपरा, सीतामढ़ी, कटिहार, मधेपुरा, शेखपुरा और उप कारा के आसपास के अवैध निर्माण को भी तोड़ने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें:छपरा खनुआ नाला पर घंटों चला हंगामा, अतिक्रमण हटाने गई टीम का लोगों ने किया विरोध

अब तक 56 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर
जेल मैनुअल के अनुसार, केंद्रीय कारा के 50 मीटर और मंडल कारा के 30 मीटर और उपकारा के 20 मीटर की परिधि में भवन निर्माण गैरकानूनी है. बेऊर जेल प्रशासन के मुताबिक, जनवरी से लेकर अब तक कुल 56 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया है. जिनमें अब तक किसी भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

जेल में मिलते है आपत्तिजनक सामान
जेल प्रशासन के मुताबिक खैनी, गुटखा, गांजा, शराब और मोबाइल प्लास्टिक में लपेटकर जेल के दक्षिणी छोर पर फेंके जाते हैं. जेल प्रशासन को डर होता है कि कोई व्यक्ति जेल के अंदर हथियार या बम बनाने का ट्रेनिंग भी ले सकता है.

Last Updated : Jun 22, 2021, 6:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details