बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनलॉक-2 का ऐलान आज: पार्क, जिम, दुकानें खोलने पर होगा फैसला, जानें 16 जून से और क्या बदलेगा - corona update bihar

बिहार में अनलॉक-2 की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश आज करेंगे. इस दौरान सख्ती के साथ रियायतों में ढील दिया जा सकता है. किन-किन क्षेत्रों में छूट मिलने की उम्मीद है..पढ़ें पूरी खबर...

Unlock 2 in Bihar
Unlock 2 in Bihar

By

Published : Jun 15, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 11:55 AM IST

पटनाःबिहार में लॉकडाउन ( Lockdown ) खत्म होने के बाद अनलॉक का पहला चरण (Unlock-01) चल रहा है. अनलॉक के इस चरण की मियाद आज खत्म हो रही है. आगे की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) मंत्रियों और अधिकारियों के साथ आज हाई लेवल मीटिंग (High Level Meeting ) करेंगे. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ( CMG ) की बैठक में अनलॉक प्रक्रिया के दूसरे चरण ( Unlock-02 ) को लेकर फैसला होगा.

रियायतों में मिल सकती है ढील
माना जा रहा है कि सूबे में कमजोर पड़ते कोरोना संक्रमण ( Corona Infection ) को देखते हुए सरकार रियायतें बढ़ा सकती है. बिहार में कोरोना संक्रमण की दर घटकर 30 प्रतिशत रह गया है और अब रोज मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में भी काफी कमी देखी जा रही है. सूत्रों की मानें तो रियायतों में ढील मिल सकती है, लेकिन इसके बाद भी नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 324 नए मामले, रिकवरी रेट 98.01 प्रतिशत

23 जिलों में मिल रहे 10 से भी कम मरीज
बिहार के 23 जिलों में रोज अब 10 से भी कम कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. स्वस्थ होने का दर भी 98% से अधिक पहुंच गया है.

सीएम नीतीश ने राजधानी का लिया था जायजा
बताते चलें कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने राजधानी पटना में कोरोना के हालात का जायजा लिया था. इस दौरान कुछ लोगों को मास्क नहीं पहना देखकर उन्होंने नाराजगी जताई थी. साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की थी.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में कब खुलेंगे स्कूल? क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में हुआ फैसला

अनलॉक के दूसरे चरण में इन क्षेत्रों में छूट

  • बिहार में अनलॉक के दूसरे चरण में एक दिन के अंतराल पर सुबह 6 बजे से शाम पांच बजे तक खुलने वाली दुकानों को रोज खुलने की अनुमति मिल सकती है. वहीं इन क्षेत्रों में रियायतें और इजाजत मिल सकती है.
  • अनलॉक-1 की तरह अनलॉक-2 में भी शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा. स्टेडियम, जिम, पार्क पर कुछ रियायत दी जा सकती है.
  • सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, ट्रेनिंग एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. सरकारी स्कूल, कॉलेजों में किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी.
  • सभी धार्मिक स्थल, सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेलकूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन/समारोह पर प्रतिबंध जारी रहेगा.
  • सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के सरकारी एवं निजी आयोजन पर रोक जारी रहेगी.
  • रेस्टोरेंट्स, होटल, ढाबे में से खाने के सामान की होम डिलीवरी/टेक होम सुविधा के साथ 25 फीसदी बैठाकर खिलाने की छूट मिल सकती है.
  • आवासीय होटलों में रुके गेस्ट्स के लिए इन-रूम डाइनिंग की सुविधा रहेगी. जरूरी सरकारी-निजी सेवाओं में इनको छूट जारी रहेगी.

बीते 13 दिनों के कोरोना के आंकड़े

तारीख कोरोना के रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या
31 मई 1113 मरीज
1 जून 1174 मरीज
2 जून 1158 मरीज
3 जून 1106 मरीज
4 जून 991 मरीज
5 जून 1007 मरीज
6 जून 920 मरीज
7 जून 762 मरीज
8 जून 711 मरीज
10 जून 551 मरीज
13 जून 487 मरीज
14 जून 324 मरीज
Last Updated : Jun 15, 2021, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details