बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान पटना: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने माइक तोड़ने के आरोप में पातेपुर से बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवानको दो दिनों के लिए निलंबित (BJP MLA Lakhendra Paswan Suspended) किया है. अब वह दो दिनों तक सदन का कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकते हैं. स्पीकर के इस फैसले के खिलाफ बीजेपी विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं लखेंद्र पासवान ने कहा कि एक दलित के बेटे के साथ अन्याय हुआ है लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं हैं. जनहित के लिए वह 2 दिन क्या 200 दिनों के लिए भी निलंबित होने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: MLA Lakhendra Paswan Suspended : माइक तोड़ने वाले BJP विधायक पर गिरी गाज, स्पीकर ने 2 दिनों के लिए किया सस्पेंड
'दलित के बेटे के साथ अन्याय हुआ': लखेंद्र पासवान ने कहा कि एक दलित का बेटा गरीबों और दलितों के हक के लिए आवाज उठा रहा था. जनहित के मुद्दों को दबाने के लिए सरकार ने उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की लेकिन मैं इससे डरने वाला नहीं हूं. जनहित में मुद्दा उठाना अगर गुनाह है तो ये गुनाह मैं बार-बार करूंगा.
'मैंने माइक को नहीं तोड़ा था': वहीं माइक तोड़ने के आरोप पर सफाई देते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि मैंने माइक नहीं तोड़ा था. उन्होंने कहा कि पहले से माइक खुला हुआ था, मेरे हाथ से माइक निकल गया था लेकिन कहा जा रहा है कि मैंने उसे तोड़ा है. तेजस्वी यादव के दबाव में मुझे निलंबित किया गया है.
क्यों निलंबित हुए लखेंद्र पासवान?:आपको बताएं कि मंगलवार को बजट सत्र के आठवें दिन प्रश्नकाल के दौरान समाज कल्याण विभाग से जुड़े बीजेपी के सवाल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक हुई थी. जब मंत्री मदन सहनी सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार में बैठे सांसद बिहार के लिए अधिक राशि लेकर देंगे तो यहां के लोगों को भी अधिक पैसे मिलेंगे. इसी बात पर बीजेपी ने विरोध शुरू कर दिया. आरोप है कि लखेंद्र पासवान ने माइक तोड़ दिया, जिस पर स्पीकर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आप पर कार्रवाई होगी.
"यदि बिहार के दलितों के हक में आवाज उठाना गुनाह है तो मैं गुनाहगार हूं. इसके लिए दो दिन ही नहीं अगर मुझे 200 दिनों के लिए भी निष्कासित किया जाता है तो बिहार की जनता के लिए 200 दिनों तक निष्कासित होने के लिए मैं तैयार हूं. मैं केवल पातेपुर की जनता से डरता हूं, जिनके बल पर मैं जीतकर आया हूं. आज दलित के बेटे के साथ अन्याय किया गया है. तेजस्वी यादव के दबाव में मुझ पर कार्रवाई की गई है"- लखेंद्र पासवान, बीजेपी विधायक, पातेपुर