बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना का डरावना सच- महज तीन महीने में ही पिछले साल के करीब पहुंचने को तैयार मौतों का आंकड़ा

कोरोना के दूसरे लहर से सभी सहम गये हैं. कोरोना के चलते आम और खास लोगों की मौत रही है. संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना के शुरुआती दौर से लेकर अब तक एक साल में 1541 मौतें हुई थीं. अब 1 मई तक कुल मौतों का आंकड़ा 2642 है. यह आकड़ें डराने वाले हैं क्योंकि महज तीन महीने में ही 1101 लोगों की मौत हो चुकी है.

डराने लगे आंकड़े
डराने लगे आंकड़े

By

Published : May 2, 2021, 11:19 AM IST

Updated : May 2, 2021, 2:08 PM IST

पटना:कोरोना के दूसरे वेव से सरकार की नींद उड़ गयी है. सभी सहम गये हैं. आम लोग भी लहर के कहर से परेशान हैं. पहले लहर के दौरान संक्रमण की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी थी. पहले लहर को 1 मार्च 2020 से लें तो 1 मार्च 2021 तक एक साल में 1541 मौतें हुई थीं. उसके अनुसार इस साल में सिर्फ तीन महीने में ही 1101 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे वेव में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है. डेथ रेट भी बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें-जब सीवान में शहाबुद्दीन की कोठी पर तेजाब से नहला दिए गए थे चंदा बाबू के दो बेटे

दूसरे लहर में हर रोज मिल रहे हैं औसतन 7385 संक्रमित
कोरोना के दूसरे ने महामारी का रूप अख्तियार कर लिया है. संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि सरकारी इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. डराने वाली बात यह है कि इस साल तीन महीने में ही पिछले साल की तुलना में मात्र कुछ प्रतिशत ही कम मौतें हुई हैं.

पहले और दूसरे वेव में कोरोना

संक्रमण के रफ्तार से भय में आम और खास लोग
दूसरी लहर ने सरकार को हिला कर रख दिया हैं. आम लोग भी कोरोना संक्रमण के रफ्तार से भयभीत हैं. फिलहाल बिहार में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 1,82,000 के पार है. बिहार में 1 मई 2021 तक 4,84,110 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये हैं. अब तक 3,73,261 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से 2642 लोगों की मौत हो चुकी है.

बिहार में कोरोना का असर

चौंकाने वाले हैं आंकड़े
पिछले साल कोरोना की शुरुआत से 1 मार्च 2021 तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,62,556 थी और 1541 लोगों की मौत हुई थी. पहले लहर के दौरान बिहार में औसतन हर रोज 720 लोग संक्रमित पाए जा रहे थे.

वहीं, 1 मई 2021 को कुल संक्रमित 4,84,110 हो गए. कुल मौतों की संख्या 2642 पर पहुंच गई है. सेकेंड फेज में कुल 2,21,554 लोग संक्रमित हुए. जिसमें 1101 लोगों की मौत हुई. दूसरे लहर में औसतन 0.48% लोगों की मौत हुई, जबकि पहले लहर में यह आंकड़ा 0.58% था.

नवल किशोर यादव, भाजपा नेता

'आंकड़े कम हों या ज्यादा, यह महत्वपूर्ण नहीं है. महत्वपूर्ण यह है कि आम लोगों के अंदर जिस तरीके से भय और दहशत है, उसे कम किया जाना चाहिए. सरकार शीघ्र स्वास्थ सुविधाओं को बढ़ाएं, तभी लोगों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा.'-नवल किशोर यादव, भाजपा नेता

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

'कोरोना संक्रमण का यह आंकड़ा कहां जाकर थमेगा, इसका अनुमान विभाग को भी नहीं है. हम भविष्य को नजर में रखते हुए तैयारियों को अंजाम देने में जुटे हैं.'-मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

यह भी पढ़ें-सोशल डिस्टेंसिंग का अनूठा संदेश- डंडे के सहारे जयमाला, शादी का वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें-श्मशान में लाश गिनने के बाद बोले पप्पू यादव-'नेताओं को यहीं जला देना चाहिए'

यह भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में 13789 केस मिले, 82 मरीजों ने तोड़ा दम

Last Updated : May 2, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details