बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सड़क हादसे में शिक्षक और राजमिस्त्री की मौत - सड़क हादसे में शिक्षक और राजमिस्त्री की मौत

बाइक सवार शिक्षक ने पैदल जा रहे राजमिस्त्री को टक्कर मार दी. जिससे राजमिस्त्री समेत शिक्षक और उसके दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इलाज के दौरान शिक्षक और राजमिस्त्री की मौत हो गई.

मौत के बाद परिवार में पसरा मातम
मौत के बाद परिवार में पसरा मातम

By

Published : Apr 21, 2021, 7:58 AM IST

पटना: मसौढ़ी में एक अनियंत्रित बाइक सवारशिक्षक ने राजमिस्त्री को टक्कर मार दी. जिससे राजमिस्त्री की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मजदूरी कर घर लौट रहे राजमिस्त्री को पीछे से बाइक सवार शिक्षक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें राजमिस्त्री के साथ बाइक पर सवार शिक्षक और उसके दोस्त भी बुरी तरह जख्मी हो गए. बाद में आसपास के ग्रामीणों ने सभी घायलों को उपचार के लिये धनरूआ लेकर आए.

जहां जख्मी शिक्षक की गंभीर स्थिति को देखते हुये, चिकित्सक ने शिक्षक और उसके दोस्त को पटना रेफर कर दिया. वहीं राजमिस्त्री को धनरूआ स्थित पभेडी में एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.

धनरूआ थाना के पभेड़ी- बांसबिगहा हिलसा मार्ग स्थित रसुलपुर गुमटी के पास की घटना बताई जा रही है. शिक्षक की मौत पटना में उपचार के दौरान हो गई, वहीं राजमिस्त्री की भी मौत उसके घर पर हो गयी. मृतक धनरूआ थाना के धमौल का रहने वाला बताया जा रहा है.

मौत के बाद परिवार में पसरा मातम

ये भी पढ़ें-दानापुर में चेन स्नैचर का कहर, बदमाशों का विरोध किया तो मार दी गोली

थाना परिसर में जुटे सैकड़ों ग्रामीण
राजमिस्त्री काड़ा मोची की मौत को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाना परिसर में पहुंच गये. अचानक इतनी जुटी भीड़ को देख पुलिस भी सतर्क हो गयी. ग्रामीण काड़ा मोची की मौत से आक्रोशित थे. इसी बीच उपचार के दौरान शिक्षक धर्मेन्द्र की भी पटना में मौत की खबर आ गयी. इस खबर के आते ही उतेजित ग्रामीण एकाएक शांत पड़ गए. मृतक धर्मेन्द्र पेशे से शिक्षक थे. वह धनरूआ और हिलसा में कोचिंग चलाते थे.

ये भी पढ़ें-सड़क पार कर रही बच्ची को बाइक ने मारी टक्कर

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर पुलिस राजमिस्त्री और शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिये पटना भेज दिया. मृतक राजमिस्त्री की पत्नी ने धनरूआ थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसमें मृत शिक्षक के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से बाइक चलाने काे हादसे का कारण बताया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details