पटना: बिहार के मुंगेर से जेडीयू विधायक मेवालाल चौधरी की पत्नी सह तारापुर की पूर्व विधायक नीता चौधरी की मृत्यु हो गई है. 27 मई को एक शादी समारोह से लौटने के बाद घरेलू सिलेंडर में लीकेज से लगी आग में, वो पूरी तरह झुलस गई थी. इस हादसे में जेडीयू विधायक भी उन्हें बचाने के चलते झुलस गए थे. आज उनकी पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
नहीं रहीं JDU विधायक की पत्नी नीता चौधरी, गैस लीकेज में पूरी तरह गई थी झुलस - pmch
बिहार के मुंगरे से जेडीयू विधायक मेवालाल चौधरी की पत्नी सह पूर्व विधायक नीता चौधरी की मृत्यु हो गई है. वो बीते 27 मई की रात को गैस लीकेज से पूरी तरह झुलस गई थीं. दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था.
death-of-jdu-mla-wife-by-burning-in-munger-1
कैसे हुआ था हादसा
- 27 मई की देर रात नीता चौधरी अपने पति के साथ शादी समारोह से वापस घर लौटी थी.
- इसके बाद उन्होंने दूध गर्म करने के लिए रसोई घर का रुख किया.
- रसोई में घरेलू सिलेंडर में पहले से लीकेज हो रहा था.
- जैसे ही नीता ने लाइटर जलाया, एक आग का गोला भभक उठा.
- क्योंकि नीता सिल्क की साड़ी पहने हुई थी, इसके चलते तेजी से उनकी साड़ी में आग लग गई.
- पत्नी की चीख सुनकर, उन्हें बचाने गए पति मेवालाल भी जल गए.
- दोनों को पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया.
- डॉक्टरों के मुताबिक नीता 90 प्रतिशत जल गईं थीं.
- इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें दिल्ली रेफर किया गया.
- यहां दोनों दंपत्ति का इलाज चल रहा था.
- आज नीता ने इलाज के दौरान अपनी अंतिम सांस ली.