पटना:बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने बुधवार को 54 साल की उम्र में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके असामयिक निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम राजनेतओं और बॉलीवुड के हस्तियों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. वहीं, राजधानी पटना में भी रंगमंच के कलाकारों ने दुख प्रकट किया.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता इरफान खान पिछले काफी वक्त से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से लड़ रहे थे और उन्हें आंतों का संक्रमण भी हो गया था. इसी कारण से उनका निधन हो गया.
सुमन सौरव, युवा नाट्य निर्देशक और नाट्य शोधार्थी इरफान के निधन पर कलाकारों ने जताया दुख
राजधानी के एक कलाकार अभय सिंहा ने इरफान खान के निधन पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि रंगमंच और बॉलीवुड के लिए इरफान खान का अचानक से चले जाना काफी बड़ी क्षति है. जिसकी भरपाई कर पाना काफी मुश्किल है, क्योंकि इसकी भरपाई हो ही नहीं सकती. काफी कम समय में इरफान खान में सभी लोगों के दिल में जगह बना ली थी.
अभय सिंहा रंगकर्मी, निदेश रंगमंच जिसमें कला और अभिनय करने की ललक होती है, वो एक दिन जरूर सफल होता है
इसके अलावे युवा नाट्य निर्देशक और नाट्य शोधार्थी सुमन सौरभ ने नम आंखों से कहा...
इरफान खान केवल अभिनेता नहीं थे, बल्कि वह जनमानस के अभिनेता थे. कला जगत और कलाकारों की बात करें तो इरफान खान की जगह सबसे ऊपर है. उन्होंने ही सभी को यह बताया था कि एक साधारण व्यक्ति भी हीरो की भूमिका निभा सकता है. कोई जरूरी नहीं कि आप साधारण हैं तो आप अभिनय नहीं कर सकते. वो हमारे जैसे सभी कलाकारों और अभिनेता के प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने सभी को हौसला दिया है कि कोई भी आम और खास नहीं होता, जिसमें कला और अभिनय करने की ललक होती है, वो एक दिन जरूर सफल होता है.