पटना:राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. वहीं लगातार कोरोना से लोगों की मौत भी हो रही है. इसी क्रम में बुधवार को पटनासिटी के दीदारगंज स्थित सबलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक पदाधिकारी डॉ. परमानन्द सिंह की कोरोना से मौत हो गई.
पटना: दीदारगंज के सबलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक पदाधिकारी की कोरोना से मौत - पटना में डॉक्टर की मौत
पटना में कोरोना से डॉ. परमानन्द सिंह की मौत हो गई. उनका पारस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर कोरोना के अलावे कई बिमारियों से ग्रस्त थे.
शोक की लहर
डॉ. परमानन्द सिंह की मौत की खबर सुनते ही मेडिकल के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. हालांकि डॉ. परमानन्द सिंह कोरोना के साथ-साथ कई बीमारियों से ग्रस्त थे. उनका इलाज राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में चल रहा था.
पारस हॉस्पिटल में थे भर्ती
बता दें पांच दिन पहले कोरोना संक्रमित होते ही बेहतर इलाज के लिये पारस हॉस्पिटल में भर्ती हुये थे. जांच में कोरोना की पुष्टि होने के बाद कई डॉक्टर और मरीजों में हड़कंप मच गया है. वहीं मौत के बढ़ते आंकड़ों से स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है.