बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः ड्यूटी पर जा रही कोरोना योद्धा की सड़क हादसे में मौत - Death of corona warrior

मामला मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत धनरुआ थाना क्षेत्र के नीमा गांव के पास का है. जहां ड्यूटी पर जा रही आशा कार्याकर्ता की सड़क हादसे में मौत हो गई.

पटना
पटना

By

Published : May 2, 2020, 12:30 PM IST

पटनाः मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में आशा कार्याकर्ता की मौत हो गई. मृतक की पहचान मसौढ़ी के कुम्हार टोली मुहल्ला निवस 48 वर्षीय अनुजा देवी के रूप में हुई है. फिलहाल वह कोरोना योद्धा के रूप में बेलदारिचक में सेवा दे रही थी. नीमा गांव के पास यह हादसा हो गया.

सिर पर चढ़ा चक्का
मृतका की पहचान मसौढ़ी के कुम्हार टोली मुहल्ला निवस 48 वर्षीय अनुजा देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे धक्का मार दिया. जिससे वह गिर पड़ी और उसके सिर पर पिकअप का चक्का चढ़ गया.

घर में कोहराम
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details