बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोली लगने से जख्मी हुए शख्स की इलाज के दौरान मौत, NH-31पर लोगों का बवाल - crime news

परिजनों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्हें लगातार अपराधियों द्वारा धमकाया जा रहा है. परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की.

शव

By

Published : Jul 20, 2019, 9:47 PM IST

पटना: तीन दिन पहले गोली लगने से जख्मी हुए निजी शिक्षक और ज्योतिष धर्मवीर महतो की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने NH 31 के गौरक्षणी नवादा गेट के पास शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

परिजन का बयान


सड़क जाम से वाहनों की लग गई लंबी कतार
आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. उन्हें लगातार अपराधियों द्वारा धमकाया जा रहा है. परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की. सड़क जाम करने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसके बाद कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर शांत किया. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे और अपराधी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

क्या है मामला
बता दें कि 3 दिन पहले धर्मवीर महतो को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी. इसके बाद गंभीर स्थिति में उसे बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया.जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान धर्मवीर महतो की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details