पटना:पटनासिटी अनुमंडल के दीदारगंज क्षेत्र के धर्मशाला स्थित सेवई फैक्ट्री में काम करने के दौरान मजदूर की मौत हो गई. मशीन के चपेट में आने से ये दर्दनाक हादसा हुआ. जिसके बारे में सुनकर ही हर आदमी दहल गया. वहीं मजदूर की मौत से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें :महिला दिवस स्पेशल: पद्मश्री सुधा वर्गीज ने बदली लाखों दलितों की जिंदगी, अब हैं महिलाओं की आवाज
सेवई की मशीन पर काम करता था मजूदर
सेवई फैक्ट्री में काम करने के दौरान मशीन की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान मालसलामी थाना के रिकाबगंज निवासी 18 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में की गई है. वहीं राहुल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. मजदूर की मौत की खबर सुनते ही फैक्ट्री मालिक पिंटू फरार हो गया.
ये भी पढ़ें :नीतीश के विधायक की ग्रामीणों ने निकाली हेकड़ी, 'गुर्गे' के साथ गए थे दबंगई दिखाने
फैक्ट्री मालिक की खोज में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने मजदूर की मौत की सूचना दीदारगंज पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है. वहीं दीदारगंज पुलिस फरार फैक्ट्री मालिक की तलाश में जुट गई है.