पटना: मनेर में डीलर के बेटे की हत्या (Dealers son murdered in Maner) कर दी गई है. सूर्य मंदिर के नजदीक संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल इसकी जानकारी मनेर पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद एवं मनेर थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मृत युवक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी डीलर ओमप्रकाश सिंह के पुत्र राजीव रंजन के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- कमालुचक बालू घाट डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 21 जनवरी को हुई थी वारदात
मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक राजीव रंजन अपने घर मनेर थानाक्षेत्र के आजाद नगर से सुबह 5:30 बजे के आसपास बिना बताए निकल गया था. परिवारवालों को इसकी जानकारी सुबह 10 बजे मिली कि राजीव रंजन का शव घर से कुछ ही दूरी पर महीनावा NH 30 मुख्य पथ के सूर्य मंदिर नहर के पास पड़ा हुआ है. जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचकर तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. इधर मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद भी घटनास्थल एवं मनेर थाना पहुंचकर परिवार के लोगों से बातचीत की और अन्य सभी लोगों से कड़ी पूछताछ भी की.