पटना: बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर प्रखंड के तेजाबीघा गांव में 3 दिन पहले भूख से परेशान एक व्यक्ति राशन मांगने डीलर के पास गया था. उस व्यक्ति के पास राशन कार्ड नहीं था. जिसपर डीलर ने उसे राशन देने से मना कर दिया. इसपर दोनों में नोकझोंक हुई. बात बढ़ने पर डीलर और उनके परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसका इलाज जारी है.
बाढ़ में बिना कार्ड के राशन लेने गए गरीब के साथ डीलर ने की मारपीट, SDM ने लिया संज्ञान
बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार और स्थानीय विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने संज्ञान लिया है. उन्होंने तेजाबीघा गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली. साथ ही कई गरीब परिवारों को दूसरे डीलर के यहां से अनाज दिलवाया.
राशन मांगने पर डीलर ने की पिटाई
भूख से परेशान व्यक्ति के राशन मांगने पर डीलर की ओर से मारपीट करने के मामले में बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार और स्थानीय विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने संज्ञान लिया है. उन्होंने तेजाबीघा गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली. साथ ही कई गरीब परिवारों को दूसरे डीलर के यहां से अनाज दिलवाया. जिसके बाद लोगों में खुशी देखी जा रही है.
वहीं, ये बड़ा सवाल भी खड़ा होता है कि संकट की इस घड़ी में डीलर का व्यवहार कहां तक उचित है? खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की. लेकिन जरूरत इस बात की है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसकी व्यवस्था भी जिम्मेदारों को करनी चाहिए. ताकि यह घटना न दुहराए.