बिहार

bihar

ETV Bharat / state

New Year पर पटना मरीन ड्राइव पर बाइकर्स गैंग का उत्पात, देखें VIDEO

नए साल के जश्न (New Year Celebration) मौके पर प्रशासन ने दावों की बाइकर्स गैंग ने पोल खोल दी. पटना पुलिस ने दावा किया था कि किसी भी हालत में पटना में बाइकर्स गैंग को नए साल के दैरान उत्पात मचाने नहीं दिया जाएगा. इसी बीच बाइकर्स गैंग के उत्पात का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बाइकर्स गैंग की लापरवाही सामने आयी है. पढ़ें पूरी खबर..

मरीन ड्राइव पर बाइकर्स गैंग का उत्पात
मरीन ड्राइव पर बाइकर्स गैंग का उत्पात

By

Published : Jan 2, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 10:37 PM IST

पटना मरीन ड्राइव

पटनाःनये साल के अवसर पर राजधानी पटना में नये साल पर पटना पुलिस की ओर से विशेष तैयारी का दावा किया गया था. इसी बीच हजारों की भीड़ के बीच पटना के मरिन ड्राइव पर जानलेवा स्टंट की वीडियो तेजी से वायरल (Deadly Stunt At Patna Marine Drive Video Goes Viral) हो रहा है. वीडियो में कई युवाओं की ओर से भीड़ के बीच जानलेवा स्टंट करते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पटना बाइकर्स गैंग का मुख्य सरगना रंजन उर्फ मयंक गिरफ्तार, दो सालों से चल रहा था फरार

लोगों का दावा वीडियो पटना मरीन ड्राइव का हैःवायरल वीडियो के बारे में स्थानीय लोगों का दावा है कि यह वीडियो पटना मरिन ड्राइव (Patna Marine Drive) से एएन सिन्हा इंस्टिट्यूट के नजदीक का है, जहां बाइकर्स गैंग भीड़-भाड़ के बीच उत्पात मचा रहे हैं. जिस तरह से बाइक से युवा स्टंट कर रहे हैं, इससे लग रहा कि मौके पर कहीं भी पुलिस मौजूद नहीं है.

नये साल पर मरीन ड्राइव पर जमा थी हजारों की भीड़ः मरीन ड्राइव पर सामान्य दिनों में आम लोगों की भीड़ होती है. नय साल होने के कारण हजारों की संख्या में भीड़ जमा थी. भीड़ के बीच बाइकर्स गैंग के उत्पाद का कुछ लोग आनंद ले रहे हैं तो कुछ लोग साइड में खड़े हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से यह वीडियो वायरल हो रहा है.

''बाइकर्स गैंग पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. इस पूरे मामले को पटना पुलिस ने गंभीरता से लिया है. जल्द ही वाइरल वीडियो के आधार पर बाइकर्स गैंग में शामिल युवकों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. आदेश के खिलाफ नियमों को ताख पर रख ऐसा किया गया है.''- जे. एस गंगवार, एडीजी, बिहार पुलिस मुख्यालय

पटना एसएसपी के दावों पर प्रश्न चिह्नः2 दिन पहले पहले नये साल पर जश्न पर सुरक्षा तैयारी को लेकर पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manav Jeet Singh Dhillon) ने दावा किया था कि नए साल के दौरान जश्न मनाने निकलने वाले लोगों को बाइकर्स गैंग के उत्पाद का सामना नहीं करना पड़ेगा. वायरल वीडियो पटना एसएसपी की ओर से नये साल के लिए तैयारी के दावे पर प्रश्न चिह्न उठाता है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं रपता है.

अतिरिक्त 6 कंपनी फोर्स की गई थी तैनातीःवहीं बिहर पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Headquarters Jitendra Singh Gangwar) ने नए साल के विशेष तैयारी की जानकारी दी थी. एडीजी की ओर से बताया गया था कि नये साल पर लोगों को जश्न मनाने में कोई परेशानी न हो और हर तरीके के जाम से निपटने के लिए अतिरिक्त 6 कंपनी फोर्स की तैनाती किये जाने की जानकारी दी गई थी. नए साल के अवसर पर राजधानी पटना के बड़े मंदिरों, पार्क और मुख्य चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जानकारी दी गई थी.

Last Updated : Jan 2, 2023, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details