बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: आपसी विवाद में शख्स पर जानलेवा हमला

पटना के पालीगंज में आपसी विवाद में शराब के नशे में दो लोगों ने 45 वर्षीय नंदकिशोर यादव पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में नंदकिशोर बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

शख्स पर जानलेवा हमला
शख्स पर जानलेवा हमला

By

Published : Dec 28, 2020, 11:03 PM IST

पटना:जिले के पालीगंज मेंआपसी विवाद में चली गोली से लक्ष्मी टोला निवासी 45 वर्षीय नंदकिशोर यादव घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज पहुंचाया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया.

पटना में शख्स पर जानलेवा हमला

अस्पताल में मौजूद परिजनों ने घटना के संबंध में बताया कि नंदकिशोर अपने घर के आगे दरवाजे पर बैठा था. इस बीच गांव के ही दो लोग शराब के नशे में मुंह में गमछा बांधे आए और उससे बात करने लगे. पीड़ित कुछ समझ पाता उससे पहले ही एक युवक ने राइफल से गोली चला दी. गोली नंदकिशोर के बाएं जांघ में जाकर लग गई. घटना के बाद दोनों युवक भाग निकले.

'गोलीबारी की ये घटना आपसी विवाद और वर्चस्व को लेकर हुई दिख रही है. बहरहाल, पुलिस मामले की पड़ताल के साथ ही अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने में जुटी है'- सुनील कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष

गोली चलने की आवाज सुन घर के लोग बाहर आये. खून से लथपथ नंदकिशोर को देख चिल्लाने लगे. शोरगुल सुनकर गांव के लोग भी उस ओर दौड़ पड़े. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से परिजन उसे अस्पताल ले आये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details