पटना:जिले के पालीगंज मेंआपसी विवाद में चली गोली से लक्ष्मी टोला निवासी 45 वर्षीय नंदकिशोर यादव घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज पहुंचाया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
अस्पताल में मौजूद परिजनों ने घटना के संबंध में बताया कि नंदकिशोर अपने घर के आगे दरवाजे पर बैठा था. इस बीच गांव के ही दो लोग शराब के नशे में मुंह में गमछा बांधे आए और उससे बात करने लगे. पीड़ित कुछ समझ पाता उससे पहले ही एक युवक ने राइफल से गोली चला दी. गोली नंदकिशोर के बाएं जांघ में जाकर लग गई. घटना के बाद दोनों युवक भाग निकले.