बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता पर जानलेवा हमला - miscreants committed a deadly attack

राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधी बेलगाम हो गए है. हालात यह है कि अपराधी किसी भी समय किसी भी जगह गोली चलाने से भी हिचक नहीं रहे हैं और इसी कड़ी में राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ज्ञान रत्न की गाड़ी पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी है.

कार्यपालक अभियंता
कार्यपालक अभियंता

By

Published : Mar 14, 2021, 3:52 PM IST

पटना: राजधानी में बेखौफ अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है. शनिवार की देर रात भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अपने कार्यालय में थे और उनकी गाड़ी कार्यालय के पार्किंग में ही लगी हुई थी. अपराधियों ने पार्किंग में लगी गाड़ी पर चार से पांच राउंड फायरिंग की. फायरिंग की आवाज सुनकर कार्यपालक अभियंता और उनके कार्यालय में मौजूद कर्मी अपनी गाड़ी की ओर दौड़े. हालांकि, इस दौरान गाड़ी पर फायरिंग करने वाले बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले.

ये भी पढ़ें-सिपाही भर्ती परीक्षा देकर निकले छात्र, कहा- काफी कठिन थे प्रश्नपत्र

बदमाशों ने किया जानलेवा हमला
शुक्रवार को भी रूपसपुर थाना क्षेत्र से सब्जीमंडी में सब्जी खरीद रहे ज्ञान रत्न की गाड़ी पर अपराधियों ने गोली चलाई थी. इस घटना में भी कार्यपालक अभियंता की जान बाल बाल बची थी. वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता ज्ञान रत्न ने बताया कि इस घटना के बाद उन्हें अपने जान का डर सता रहा है. साथ ही ज्ञान रत्न ने मीडिया से बात करते हुए आपसी रंजिश से इनकार करते हुए टेंडर विवाद में अपराधियों द्वारा गोली चलाई जाने कि बात को स्वीकार किया.

देखिए रिपोर्ट

टेंडर विवाद में फायरिंग की आशंका
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार पटना ये कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चंदवारी रोड के ठीकेदार चंदन सिंह से ज्ञान रत्न की टेंडर को लेकर विवाद होने की बातें भी सामने आई है. हालांकि, रविवार की दोपहर कार्यपालक अभियंता ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पटना के कोतवाली थाने में की है. अब इस पूरे मामले में देखना दिलचस्प होगा कि भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के गाड़ी पर गोलीबारी करने वाले अपराधी कब तक पुलिस की गिरफ्त में आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details