बीजेपी विधायक पर जानलेवा हमला पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सुशासन की बात करते हैं. लेकिन राजधानी पटना में जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी कैसे सुरक्षित महसूस करेगा. राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह जनप्रतिनिधियों के घर में घुसकर हमला करने लगे हैं. पटना के पुनाईचक स्थित बीजेपी नेता सह अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू ( BJP MLA Krishna Kumar Mantu) के सरकारी आवास में घुसकर अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमला में विधायक और उनकी पत्नी को हल्की चोटें भी आई है. मामला 30 अप्रैल की रात का है. इस मामले में अब बीजेपी विधायक ने सरकार के सामने ये मांग रखी है.
ये भी पढ़ें- Begusarai News: अपने ऊपर हुए हमले मामले में बखरी के पूर्व MLA ने की SP से मुलाकात, एक गिरफ्तार
"इस हमले में हमें मारने की भी कोशिश की गई. हाथापाई के दौरान हमारी पत्नी ने बीच बचाव किया तो उन्हें भी चोट आई है. कौन लोग थे, इसका कुछ भी पता नहीं चला है. लेकिन तकरीबन 4 से 5 की संख्या में अपराधी आए थे. जिसमें एक की गिरफ्तारी हो गई है. इसमें मेरी पत्नी भी घायल हुई है. यह बहुत ही गंभीर मामला है. सरकार इसकी जांच कराए. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. जो भी संलिप्त है, इस पर पुलिस को कारवाई करनी चाहिए."- कृष्ण कुमार मंटू, बीजेपी विधायक, अमनौर
बीजेपी विधायक के आवास पर हमला: आपको बता दें कि, अमनौर से बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार मंटू पटना के पुनाईचक स्थित सरकारी विधायक आवास डी2 में रहते हैं. 30 अप्रैल की अहले सुबह 3 बजे जब बीजेपी विधायक अपने घर में सो रहे थे. उसी वक्त बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोल दिया. बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार मंटू की माने तो 30 अप्रैल को आवास पर अहले सुबह 3 बजे कुछ लोगों ने हमला कर दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की.
बीजेपी विधायक ने लॉ एंड ऑर्डर पर उठाया सवाल: फिलहाल इस घटना को लेकर शास्त्री नगर थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजधानी पटना में जब एक जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो आम इंसान के साथ क्या होता होगा. उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसे अपराधियो के मनोबल को तोड़ना चाहिए.