पटना: जेनएयू के बाद अबपटना विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों में भिड़ंत की खबर है. बताया गया है कि पटना यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के एक छात्र पर जानलेवा हमला किया गया. बताया गया है कि पीयू के भाषा भवन से परीक्षा देकर एबीवीपी छात्रसंघ का छात्र अमरेश कुमार कुशवाहा बाहर निकल रहा था तभी कुछ छात्रों ने उसपर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल छात्र पीएमसीएच में भर्ती है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
बता दें कि इस हमले में एबीवीपी कार्यकर्ता को गंभीर चोट आई हैं और वह पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है. सर पर गंभीर चोट लगने से अमरेश का काफी खून बहा है. अभी तक उसे होश नहीं आया है. बताया जा रहा है कि पीयू के कुछ छात्र संघ से जुड़े छात्रों की ओर से बीती रात हुए जेएनयू में हमले का विरोध किया जा रहा था. इसके लिए सोशल मीडिया पर बदला लिए जाने को लेकर पोस्ट भी किया जा रहा था. इसी दौरान छात्र आजाद चंद ने फेसबुक पर जेएनयू का बदला लेने का आह्वान करते हुए कहा है कि यहां अब एबीवीपी का इलाज करना पड़ेगा. इसी कारण से एबीवीपी के छात्र ने इसे एक सुनियोजित हमला बताते हुए विश्वविद्यालय थाना में इस हमले को लेकर कंप्लेंट भी दर्ज कराया है.