पटना: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को हुए दो अलग-अलग आतंकी हमलों में शहीद हुए बिहार के सपूतों का पार्थिव शरीर आज अपने गांव पहुंचेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद हुए बिहार के 2 जवानों की शहादत पर शोक संवेदना व्यक्त की है. जवानों की अंत्येष्टि में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहेंगे.
आतंकी हमले में शहीद हुए अमरजीत कुमार का पार्थिव शरीर सीवान पहुंचेगा. यहां रघुनाथपुर के दिघवालिया में उनका अंतिम संस्कार होगा. वहीं, शहीद छोटेलाल यादव का पार्थिक शरीर भी भोजपुर पहुंचेगा. बिहार के दोनों की जवानों की शहादत की खबर से गांव व परिवार में शोक की लहर है.
टार्गेट पर थे 44 जवान
बता दें तीन दिन पहले हुए पुलवामा आतंकी हमले में बिहार के दो जवान शहीद हुए हैं. ये दोनों हमले अलग-अलग स्थानों पर किए गए. पहले हमले में आतंकियों ने विस्फोटक भरे वाहन से सेना के 44 जवानों को लेकर जा रहे सैन्य वाहन को निशाना बनाया था. इस घटना में सीवान के अमरजीत कुमार शहीद हो गए. वह रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दिघवलिया के रहने वाले थे. उनके पिता भी रिटायर्ड जवान हैं. अमरजीत 44वीं बटालियन के जवान थे.
IED से उड़ाई जवानों की गाड़ी
वहीं, पुलवामा में ही दूसरी घटना में गश्ती पर निकली बिहार 44 राष्ट्रीय राइफल्स की की बुलेट प्रूफ गाड़ी को IED से उड़ा दिया गया था. इस हमले में कुल 9 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे. इलाज के दौरान मंगलवार सुबह छोटेलाल यादव ने अलविदा कह दिया. शहीद छोटेलाल भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव के रहने वाले थे.