बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: संदेहास्पद स्थिति में कुएं से शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस - dead body

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शंकर चौहाण को शराब की लत थी. वह शराब पीने के आरोप में कई बार जेल जा चुका है. आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में शंकर कुएं में गिर गया. इस कारण उसकी मौत हो गई है.

शव

By

Published : Jul 21, 2019, 10:14 PM IST

पटना: बिक्रम थाना के मोहनचक गांव के एक कुएं से 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज के अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. शव की पहचान मोहनचक गांव निवासी शंकर चौहान के रूप में हुई है.

मामले की जानकारी देती पुलिस

शराब पीने की थी लत
मृतक मोहनचक गांव में अकेले रहता था. ग्रामीणों ने बताया कि शंकर चौहाण को शराब की पीने की लत थी. वह शराब पीने के आरोप में कई बार जेल भी जा चुका है. अंशका जताई जा रही है कि नशे की हालत में शंकर कुएं में गिर गया. इस कारण उसकी मौत हो गई है.

छानबीन में जुटी पुलिस
मामले में बिक्रम अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया कि मोहनचक गांव के एक कुएं से एक शव बरामद हुआ है. मृतक शराब का सेवन करता था या नहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पता चल पाएगा. फिलहाल, पुलिस छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details