पटना: राजधानी के बाढ़ में उमानाथ गंगा घाट किनारे से मृत डॉल्फिन बरामद हुई है. इस दौरान उसके मुंह से खून निकल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि मछुआरों के जाल में फंसने या घाट से टकराने से उसकी मौत हुई है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉल्फिन को अपने कब्जे में ले लिया है.
पटना: उमानाथ गंगा घाट किनारे से बरामद हुई मृत डॉल्फिन, जांच में जुटी पुलिस - पटना में मृत डॉल्फिन बरामद
पटना में उमानाथ गंगा घाट किनारे से मृत डॉल्फिन बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक डॉल्फिन की मौत कैसी हुई, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है.
पटना
मृत डॉल्फिन बरामद
स्थानीय लोगों ने बताया कि डॉल्फिन गंगा किनारे मृत पड़ी थी. गंगा किनारे डॉल्फिन के मिलने पर गंगा के साफ-सफाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. डॉल्फिन की सूचना मिलते ही घाट पर उसे देखने के लिए भारी भीड़ लग गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक डॉल्फिन की मौत कैसी हुई, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है.
पूरा मामला
- उमानाथ गंगा घाट किनारे से मृत डॉल्फिन हुई बरामद
- जाल में फंसने, घाट से टकराने से मौत की जताई जा रही आशंका
- पुलिस ने डॉल्फिन को अपने कब्जे में ले लिया है
- डॉल्फिन की मौत के कारणों की जांच कर रही पुलिस