पटना:बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर नहर ( Saidpur Canal ) में शुक्रवार की शाम को एक युवक को डूबते हुए देखा गया. जिसके बाद से स्थानीय लोगों द्वारा युवक को बचाने की कोशिश की गई पर नहर में तेज बहाव होने के कारण युवक को बचाया नहीं जा सका. इस बात की जानकारी बहादुरपुर थाना ( Bahadurpur Police Station) को दिया गया.
ये भी पढ़ें-आम तोड़ने के बाद नदी किनारे कीचड़ साफ कर रहा था किशोर, पैर फिसलने से हो गई मौत
स्थानीय लोगों ने शव को निकाला
पुलिस ने शुक्रवार की देर रात तक सैदपुर नहर में युवक की खोजबीन की पर युवक का कुछ भी पता नहीं चल सका. जिसे पुलिस अफवाह मानकर रेस्क्यू बंद कर थाना लौट गई. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा सैदपुर नहर में खोजबीन कराई गई. जिसके बाद युवक का शव बरामद किया गया. नहर से जेसीबी मशीन द्वारा युवक का शव नहर से निकालने पर युवक के पैकेट से मोबाइल भी बरामद हुआ है.