पटनाःजिले में कदमकुआं थाना क्षेत्र के कांग्रेस मैदान में एक युवक का शव बरामद हुआ है. जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान रोनित कुमार तुलसियान के रुप में हुई है. यह भागलपुर के सुल्तानगंज वार्ड नंबर 22 का रहने वाला है.
युवक के जेब से मिले मादक पदार्थ
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. जांच में युवक की जेब से कई प्रकार का मादक पदार्थ पाया गया है. आशंका जताई जा रही है कि नशे की ओवरडोज से युवक की मौत हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
मृत युवक के पास से कुछ पैसे भी बरामद हुए हैं. वहीं, जांच में जुटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.