पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर रेलवे प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ओयो होटल के केबिन से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस शव की पहचान में जुट गई है.
पटना: दानापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से अज्ञात शव बरामद - पटना न्यूज
दानापुर स्टेशन पर ओयो होटल के केबिन से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, दानापुर रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात शव कई घंटों तक केबिन में पड़ा रहा. वहीं घंटों तक पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी. स्थानीय लोगों ने घंटों बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि जहां शव मिली वहां से चंद कदमों की दूरी पर दानापुर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस का थाना है. लेकिन पुलिस को घंटों तक इसका तक पता नहीं चला. वहीं जीआरपी पुलिस ने शव को दानापुर अनुमण्डल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.